भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35 नए केस आए हैं, वहीं 50 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 268 है। वहीं संक्रमण दर 0.67% और रिकवरी रेट 98.70% है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी।
हालांकि इन आंकड़ों में राहत की बात यह है कि बीते लगभग 15 दिनों में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में केवल 32 मरीज ही कोविड पाजिटिव आए हैं। वहीं इसी बीच प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन भी जारी है। जिससे कोविड के प्रभाव को कम किया जा सके।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया क बीते 24 घेटे में 5405 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया है। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोई भी पुलिस कमर्चारी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है और न ही वर्तमान में कोई पुलिस कर्मी कोरोना पाजिट सामने आया है। वहीं बीते 24 घंटे अंदर 24446 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
दरअसल भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन लगातार चलाया जा रहा है। जिससे अब तक मप्र में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी है। प्रशासनिक अमला जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर लोगों को वैक्सीन के डोज लगावा रहा है।