/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-100.jpg)
Covid Fourth Wave: चीन में एक बार फिर पनपे कोरोना वायरस के खतरे ने जहां पर भारत में दहशत फैला दी है वहीं पर कोरोना की चौथी लहर का प्रसार बढ़ने लगा है इसे लेकर ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एम मंडाविया का बयान सामने आया है। कोविड की चौथी लहर के प्रसार को ध्यान में रखते हुए हम हर बंदरगाह को ट्रेस कर रहे हैं। अब तक 8,700 फ्लाइट्स को ट्रेस किया जा चुका है। 15 लाख से अधिक यात्रियों का पता लगाया गया है और उनमें से 200 से अधिक यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
सभी पीड़ित यात्री हुए आइसोलेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया सभी को आइसोलेशन के लिए भेजा गया था और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए कुछ यात्रियों में कोविड BF.7 वैरिएंट पाया है। हमारी वैक्सीन BF.7 वैरिएंट से लड़ने के लिए काफी प्रभावी है। हम सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं।
कोविड की चौथी लहर के प्रसार को ध्यान में रखते हुए हम हर बंदरगाह को ट्रेस कर रहे हैं। अब तक 8,700 फ्लाइट्स को ट्रेस किया जा चुका है। 15 लाख से अधिक यात्रियों का पता लगाया गया है और उनमें से 200 से अधिक यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं: केंद्रीय मंत्री एम मंडाविया
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/7r7M9atm7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें