Advertisment

Covid BF.7 Variant: नए साल पर हो सकता है कोरोना का वेलकम ! जनवरी में तेजी से बढ़ सकते है नए मामले

author-image
Bansal News
Covid BF.7 Variant: नए साल पर हो सकता है कोरोना का वेलकम ! जनवरी में तेजी से बढ़ सकते है नए मामले

नई दिल्ली । Covid BF.7 Variant  अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए यह कहा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्व में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी...यह एक प्रवृत्ति रही है।’’

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी। चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने सतर्क किया है और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है।

कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

covid 19 covid Covid Variant new covid variant omicron covid variant omicron variant covid omicron variant covid variants covid news covid new variant china covid china covid 19 china covid cases bf.7 variant covid variant 'bf.7' bf 7 covid variant bf 7 variant covid bf7 covid variant covid new variant bf.7 bf 7 covid covid variant ba5 karnataka omicron variant covid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें