Advertisment

Covid BF.7 Variant: छह साल की बेटी समेत चीन से लौटी महिला मिली संक्रमित, जानें क्या है पूरी खबर

author-image
Bansal News
Covid BF.7 Variant: छह साल की बेटी समेत चीन से लौटी महिला मिली संक्रमित, जानें क्या है पूरी खबर

चेन्नई।  चीन से कोलंबो के रास्ते होकर लौटी एक महिला और उसकी छह साल की बेटी तमिलनाडु के मदुरै हवाईअड्डे पर जांच के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक मदुरै के पास विरुधुनगर की रहने वाली महिला और उसकी बेटी की मंगलवार को विमान से उतरने के बाद हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गयी, जिसमें दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। दोनों को विरुधुनगर में उनके घर पर ही पृथकवास में रखा गया है। उनके नमूने जांच के वास्ते जीनोम अनुक्रमण के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

कोरोना के 10 मिले नए मामले 

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51 पर स्थिर है। तमिलनाडु सरकार ने चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के तुरंत बाद राज्य के चार हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच तेज कर दी है।

covid 19 covid Covid Variant new covid variant omicron covid variant omicron variant covid omicron variant covid variants covid news covid new variant china covid china covid 19 china covid cases bf.7 variant covid variant 'bf.7' bf 7 covid variant bf 7 variant covid bf7 covid variant covid new variant bf.7 bf 7 covid covid variant ba5 karnataka omicron variant covid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें