Advertisment

Covid Alert : राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की होगी बैठक, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह

author-image
Bansal News
Covid Alert : राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की होगी बैठक, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह

Covid Alert पड़ोसी देश चीन के साथ ही विश्व के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना के केसों के देखते हुए भारत सरकर भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि मांडविया ने कोवडि को लेकर भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। हमारा ध्यान यह सुनिश्चित किए जाने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और इसके साथ ही यात्रा करने में भी कोई बाधा न आए।

Advertisment

आईएमए की सलाह

इधर, कोविड के बढ़ते मामलों के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने नागरिकों से लोगों को सलाह दी है। आईएमए ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विवाह के साथ ही राजनीतिक या सामाजिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों व अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें। आईएमए ने कहा है कि कोविड के प्रकोप से बचने के लिए कोविड-19 रोधी टीका जरूर लें। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही जाएं। साथ ही सामाजिक-दूरी बनाए रखें। आईएमए की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों में 24 घंटे में लगभग 5.37 लाख नए कोवि के मामले सामने आए हैं।

covid 19 covid cases in india covid covid 19 alert covid 19 news covid cases covid news china covid lockdown pm modi covid review meeting pm modi covid meeting china covid china covid cases china covid news covid cases in china covid in china covid alert in india advice to avoid international travel china covid 2022 covid advisory india covid alert Covid Alert: State health ministers will meet covid fourth wave alert India Covid News india on covid alert india on new covid alert lok sabha speaker covid alert new covid alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें