Advertisment

Covid 19 : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान, सरकार कोविड नियमों की घोषणा करे, हम पालन करेंगे

author-image
Bansal News
Covid 19 : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान, सरकार कोविड नियमों की घोषणा करे, हम पालन करेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों एवं प्रोटोकाल की घोषणा करे जिनका वह पालन करेगी, लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए। पार्टी के प्रचार एवं मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने सवाल भी किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान और कर्नाटक इकाई के नेताओं को पत्र क्यों नहीं लिखा जो इन दिनों यात्राएं निकाल रहे हैं? उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेताओं का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी जी को पत्र लिखा है।

Advertisment

क्या इसी तरह का पत्र भाजपा की राजस्थान इकाई के सतीश पूनिया को भेजा गया है जो ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रहे हैं? क्या स्वास्थ्य मंत्री ने कर्नाटक में भाजपा के नेताओं को पत्र लिखा जहां वो एक यात्रा निकाल रहे हैं? मैं मानता हूं कि भाजपा की यात्राओं में भीड़ नहीं आ रही है और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में लाखों की भीड़ आ रही है।’’ खेड़ा ने सवाल किया, ‘‘क्या भारत सरकार ने नियमों या प्रोटोकॉल की घोषणा की है? क्या संसद का सत्र स्थगित हुआ? ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को सिर्फ राहुल गांधी दिख रहे हैं, सिर्फ कांग्रेस दिख रही है और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिख रही है।

अगर आप नियमों की घोषणा करते हैं तो हम नियमों का पालन करेंगे। वो नियम सबके लिए लागू होना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि भाजपा के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें।

गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को लिखे पत्र में मांडविया ने कहा कि राजस्थान के तीन सांसद पी पी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने चिंताएं व्यक्त की हैं और उनसे अनुरोध किया है कि मार्च के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और टीके की खुराक लेने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की अनुमति दी जाए। भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया।

Advertisment
Congress कांग्रेस corona corona update covid 19 कोरोना coronavirus update covid cases in india covid coronavirus news corona cases in india coronavirus india भारत में कोरोना मामले covid cases in india in last 24 hours today worldometer coronavirus covid cases covid news china news कोरोनावायरस समाचार worldometer india covid cases corona in china कोविड covid china coronavirus worldometer चीन समाचार भारत जोड़ो यात्रा china covid कोविड चीन चीन कोविड Bharat yodo Yatra china covid cases china covid news covid cases in china covid cases in world covid in china कोरोनावायरस अपडेट कोरोनावायरस वर्ल्डोमीटर कोविड 1 9 कोविड मामले कोविड समाचार चीन कोविड मामले चीन कोविड समाचार चीन में कोविड मामले चीन में कोविद भारत कोविड मामले भारत में कोविड मामले वर्ल्डोमीटर वर्ल्डोमीटर कोरोनावायरस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें