Advertisment

Covid 19 : कोरोना महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों? पता चल गया

Covid 19 : कोरोना महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों? पता चल गया, Why is corona more deadly for men than women? Finds out

author-image
Bansal News
Covid 19 : कोरोना महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों? पता चल गया

Covid 19 कोरोना महामारी पर हो रहे कई शोधों के बीच एक शोध सामने आया है, जिसके तहत वैज्ञानिकों को नए साक्ष्य मिले हैं जो बता रहे हैं कि सकते हैं कि कोविड-19 महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों है। ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलीक्युलर साइंसेज’ में प्रकाशित अध्ययन से पता चलता है कि कोविड-19 बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की स्थिति अधिक खराब होती है, क्योंकि वायरस महिलाओं में फेफड़ों के ऊतक की जगह वसा ऊतक पर अधिक आसानी से हमला करता है।

Advertisment

Coronavirus disease (COVID-19)

अमेरिका के हैकेंसैक मेरिडियन सेंटर फॉर डिस्कवरी एंड इनोवेशन (सीडीआई) से संबद्ध ज्योति नागज्योति ने कहा कि डेटा से पता चला कि मादा चूहों में वसा ऊतक वायरस के लिए अधिक अनुकूल रहा और इस प्रकार फेफड़े ज्यादा प्रभावित नहीं हुए।अनुसंधानकर्ताओं ने वसा ऊतक के कार्य पर सार्स-कोव-2 संक्रमण के प्रभाव और कोविड-19 मॉडल में वसा हानि पर रोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया। अध्ययन के लेखकों ने कहा कि ये आंकड़े महिलाओं की तुलना में पुरुषों में उच्च कोविड-19 संवेदनशीलता की व्याख्या करने में मदद कर सकते हैं। वहीं कोरोना महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों है, इस का जानकरी देते हैं।

corona covid 19 Women corona pandemic men scientist came to know International Journal of Molecular Sciences new evidence why more deadly?
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें