मुंबई। रिलायंस फाउंडेशन ने शहर के वंचित समुदाय के लोगों को कोविड-19 Covid-19 Update के तीन लाख मुफ्त टीके प्रदान करने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका के साथ भागीदारी की घोषणा की है। फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान के तहत मुंबई में धारावी, चेंबूर, गोवंडी, कोलाबा सहित 50 जगहों पर रहने वाले इन समुदायों को टीके दिए जाएंगे। ये टीके सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के जरिए दिए जाएंगे।
सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मुंबई के चुनिंदा स्थानों पर टीकाकरण अभियान Covid-19 Update चलाने के लिए एक अत्याधुनिक मोबाइल वाहन इकाई तैनात कर रहा है, जबकि बृहन्मुंबई महानगरपालिका और बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) अभियान के लिए बुनियादी ढांचा और रसद सहायता प्रदान करेंगे।
Reliance Foundation through @RFhospital in partnership with @mybmc will provide 3 lakh free #COVID19 vaccines for Mumbai’s underprivileged communities. #CoronaHaaregaIndiaJeetega pic.twitter.com/RYG0srbsf4
— Reliance Foundation (@ril_foundation) August 2, 2021
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने बयान में कहा, ‘रिलायंस फाउंडेशन कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस अथक लड़ाई के हर कदम पर देश के साथ खड़ा है। लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए सामूहिक टीकाकरण Covid-19 Update अब एकमात्र सबसे बड़ा हथियार है।’
In an effort to protect #Mumbai’s vulnerable communities, #RelianceFoundation through @RFhospital will collaborate with @mybmc to provide 3 lakh #COVID19 vaccination doses to communities across 50 locations in Mumbai. #CoronaHaaregaIndiaJeetega pic.twitter.com/uyrRVIwUjt
— Reliance Foundation (@ril_foundation) August 2, 2021