नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। वहीं, इस अवधि में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,807 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 14.15 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं। शहर में अब तक इस घातक वायरस के कारण 25,095 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार, नवंबर के महीने में अब तक कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हुई है जबकि अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की जान गई थी।
साय कैबिनेट की बैठक: धान खरीदी की समस्याओं पर चर्चा, कांग्रेस बोली- केंद्र ने समर्थन मूल्य बढ़ाया, सरकार इस पर खरीदी करे
CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक महानदी भवन स्थित मंत्रालय में चल रही है। मुख्य रूप से इस...