नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। वहीं, इस अवधि में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,807 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 14.15 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं। शहर में अब तक इस घातक वायरस के कारण 25,095 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार, नवंबर के महीने में अब तक कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हुई है जबकि अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की जान गई थी।
Aaj ka Panchang: शुक्रवार को रहेगी द्वादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र और धृति योग, कब से लगेगा राहुकाल
27 December 2024 Panchang: कई बार लोग शुभ काम करने के पहले शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं। अगर आप...