Advertisment

Covid-19 : केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित

Covid-19 : केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित covid-19 : union minister bharti pawar infected with corona virus

author-image
Bansal News
Covid-19 : केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की। पवार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई और मैं घर पर पृथक-वास में हूं।

Advertisment

संपर्क में आये लोगो को जांच करने की सलाह

पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे कोविड-19 जांच करा लें और कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 200 दिन में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई।

corona virus corona minister Ajit Pawar bharati pawar bharati pawar on mahavikas aghadi bharati pawar on omicron bharati pravin pawar bharti pawar bharti pawar - uncut press conference bharti pawar corona bharti pravin pawar celebration in dindori after dr bharati pawar oath doctor bharti pawar dr. bharati pawar introduction dr. bharti pawar mos bharati pravin pawar union minister bharti pawar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें