Advertisment

Covid-19 : कोरोना के एक दिन में आये इतने मामले, एक हज़ार से ऊपर पंहुचा मौत का अकड़ा

Covid-19 : कोरोना के एक दिन में आये इतने मामले, एक हज़ार से ऊपर पंहुचा मौत का अकड़ा Covid-19: So many cases of corona came in a day, death toll reached above one thousand

author-image
Bansal News
Covid-19 : कोरोना के एक दिन में आये इतने मामले, एक हज़ार से ऊपर पंहुचा मौत का अकड़ा

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 1008 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई। देश में अभी 15,33,921 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 87,682 कमी दर्ज की गयी।

Advertisment

संक्रमण की दैनिक दर 10.99 प्रतिशत

देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.14 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 10.99 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 12.98 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,97,70,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 167.87 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

corona coronavirus in India covid19 in india india corona in india covid 19 cases in india covid cases in india coronavirus cases in india Coronavirus India Update Covid-19 in india corona cases in india corona third wave in india third wave of covid-19 in india omicron cases in india coronavirus third wave in india coronavirus india india coronavirus Covid in India Covid India india covid cases omicron case in india third wave in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें