Advertisment

COVID-19 New Variant: नई लहर की आहट? 24 घंटे में कोविड-19 से दो मौत, सामने आए 23 नए मामले, देश में एक्टिव केस बढ़कर 363

COVID-19 New Variant in India: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत और 23 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 363 पहुंची।

author-image
anjali pandey
COVID-19 New Variant: नई लहर की आहट? 24 घंटे में कोविड-19 से दो मौत, सामने आए 23 नए मामले, देश में एक्टिव केस बढ़कर 363

COVID-19 New Variant: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 23 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 84 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई, जबकि महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के एक युवक ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इन मौतों के बाद देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 363 तक पहुंच गई है।

Advertisment

[caption id="attachment_824813" align="alignnone" width="1053"]publive-image COVID-19 New Variant:[/caption]

किन राज्यों में सामने आए नए मामले?

शनिवार को सामने आए नए मामलों में महाराष्ट्र के ठाणे से 8, राजस्थान और कर्नाटक से 5-5, उत्तराखंड और हरियाणा से 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर से 2 और उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक मामला दर्ज किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, अधिकांश मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आ रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर मरीजों में लक्षण हल्के (माइल्ड) हैं और वे घर पर ही आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : इंदौर में दो और कोरोना पॉजिटिव: नए मरीजों में एक उज्जैन की महिला, दूसरी सूरत की बालिका, 24 घंटे में 4 लोगों को कोराना

Advertisment

सरकार ने बैठक कर बढ़ते मामलों की समीक्षा की

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR), डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में नए वैरिएंट की स्थिति, टेस्टिंग और अस्पतालों की तैयारियों पर चर्चा हुई।

कौन से नए वैरिएंट चिंता का कारण हैं?

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, देश में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं। चीन और एशिया के कुछ देशों में भी यही वैरिएंट तेजी से फैल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक इन्हें "चिंताजनक वैरिएंट" नहीं माना है, लेकिन इन्हें निगरानी में रखे गए वैरिएंट की श्रेणी में रखा गया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, NB.1.8.1 वैरिएंट में A435S, V445H और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन पाए गए हैं, जो इसे अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलने में सक्षम बनाते हैं। इसके अलावा, यह वैरिएंट कोविड-19 के खिलाफ बनी प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) से भी बच सकता है।

Advertisment

देश में कौन सा वैरिएंट सबसे ज्यादा फैल रहा है?

फिलहाल भारत में JN.1 वैरिएंट सबसे प्रमुख है। टेस्टिंग के दौरान लिए गए नमूनों में से आधे से अधिक में यही वैरिएंट पाया गया है। इसके अलावा, BA.2 (26%) और ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20%) वैरिएंट के भी मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्यवार स्थिति: गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में मामले बढ़े

गुजरात: राज्य में अब तक कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 33 अभी भी एक्टिव हैं।

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि गुरुवार तक राजधानी में 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisment

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में 4 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा: पिछले 48 घंटे में राज्य में 5 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें से किसी भी मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं है।

सावधानी बरतने की जरूरत

विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही नए वैरिएंट अभी तक गंभीर नहीं हैं, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क पहनना, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना और हाथों को नियमित रूप से साफ करना अभी भी जरूरी है। सरकार ने भी राज्यों को निगरानी बढ़ाने और टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : India Fourth Largest Economy: भारत ने रचा इतिहास! जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनी इंडिया

Covid deaths India coronavirus new variant covid-19 india cases latest coronavirus news Bengaluru corona case Thane COVID update कोरोना वायरस नया वैरिएंट भारत कोविड-19 मामले कोरोना से मौत बेंगलुरु कोरोना केस ठाणे कोरोना अपडेट कोरोना ताजा खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें