Advertisment

Covid-19 New Pirola Variant: कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट पिरोला आया सामने, जानें इस वेरियंट के लक्षण और किसे है ज्यादा खतरा

एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट्स ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, कोविड के नए वेरिएंट ने एक बार फिर इस बीमारी के मामलों में बढ़ोतरी कर दी है।

author-image
Bansal news
Raipur: छत्तीसगढ़ में नई बीमारी को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट,पैनिक न होने की कही बात

Covid-19 New Pirola Variant: कोरोना महामारी से करोड़ों लोगों की जानें चली गई। लोग अभी भी कोविड के विभिन्न वेरिएंट के डर से जूझ रहे हैं अभी भी लोगों से दर दूर नहीं हुआ है। बता दें कि एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट्स ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

Advertisment

हाल ही में कोविड के नए वेरिएंट ने एक बार फिर इस बीमारी के मामलों में बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट से जुड़ी सभी जरूरी बातें-

कोरोना का नया वेरिएंट आया सामने

कोरोना के इस नए वेरिएंट को पिरोला नाम दिया गया है। पिरोला वायरस ने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल इस वेरियंट को पहले सामने आए सभी वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पिरोला वेरिएंट के मामले डेनमार्क, यूके, साउथ अफ्रीका, इजराइल और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में मिल चुके हैं।

Advertisment

क्या कोरोना से ज्यादा गंभीर है पिरोला?

वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना के अन्य वेरिएंट पिरोला ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि, अब तक इस नए वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों को ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

वैज्ञानिक इस वेरिएंट की जाँच कर हे हैं।

किसे है ज्यादा खतरा

पिरोला ओमिक्रोन के XBB वेरिएंट से निकला है। वहीं, बात करें पिरोला से किसे ज्यादा खतरा है तो यह वेरिएंट उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है।

जो पहले कोविड से संक्रमित होने के बाद हर्ड इम्यूनिटी विकसित कर चुके हैं।

Advertisment

पिरोला के लक्षण

पिरोला वेरिएंट के जीन में लगातार नजर आ रहे म्यूटेशन की वजह से इसे लेकर वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, बात करें इसके लक्षणों की, तो पिरोला और एरिस वेरिएंट दोनों ही ड्रापलेट्स से फैलते हैं।

इससे संक्रमित होने पर व्यक्ति को पेट से जुड़ी परेशानियां, त्वचा से जुड़ी समस्याएं, जुकाम और बुखार जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वैज्ञानिक इस वेरिएंट की निगरानी कर रहे है

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिरोला को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' की कैटेगरी में रखा है। डब्ल्यूएचओ की इस कैटेगरी की मतलब है कि वैज्ञानिक लगातार इस वेरिएंट की निगरानी कर रहे है।

Advertisment

वहीं, बात करें इसके लिए वैक्सीन की तो, पिरोला की वैक्सीन की तो अभी तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें:

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

Security of Hit Team: जी-20 सम्मेलन के दौरान होटलों में तैनात रहेगी हिट टीम, जानिए इनके बारे में

Dementia Disease: डीआईए ने डिमेंशिया के लिए ऑनलाइन क्लिनिक की शुरुआत की, जानिए डिमेंशिया के लक्षण

सांप पकड़ने वाले पंजीकृत लोगों को बीमा प्रदान करेगी सरकार, प्रीमियम का भुगतान करेगा ये विभाग

Advocate Strike: वकीलों पर लाठीचार्ज, अधिवक्ताओं का राज्यव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Covid-19 New Pirola Variant, Pirola Variant, पिरोला वायरस, WHO, विश्व स्वास्थ्य संगठन, New Variant

new variant WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन Covid-19 New Pirola Variant Pirola Variant पिरोला वायरस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें