Covid 19 Guideline: छत्तीसगढ़ आने वालों को 72 घंटे के अंदर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए अब छत्तीसगढ़ आने वाले रेल यात्रियों को 72 घंटे के भीतर कराए गए कोरोन जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
इस संबंध में राज्य के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिसके बाद से अब ट्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पूर्व 72 घंटे के भीतर कराए गए कोरोन जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा।
रिपोर्ट ना होने पर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा कोविड टेस्ट
कोविड-19 टेस्ट को लेकर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जिन यात्रियों के पास निर्धारित समयावधि की कोरोना जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी उनकी कोविड टेस्ट जांच रेलवे स्टेशन पर की जाएगी।
कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी SOP अनुसार संस्थागत क्वारंटाइन, कोविड केयर सेंटर, अस्पताल में रखा जाएगा। रेलयात्रा में पॉजीटिव यात्री के कांटेक्ट ट्रेसिंग हेतु निर्धारित SOP के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में 10 हजार 521 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस वजह से अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 122 लोगों की जान गई, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार लगातार मुस्तैद है।