Advertisment

Covid 19 Case In India: 15 लोगों की मौत के साथ मिले 4 हजार के ज्यादा केस ! 6 महीने बाद फिर चली कोरोना की खतरनाक लहर

ऐसे में एक बार फिर महामारी कोरोना के खतरे की आहट हुई है और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले मिल रहे है। हर दिन कोरोना के मामले मिलने के साथ ही मौतें भी सामने आ रही है।

author-image
Bansal News
Covid 19 Case In India: 15 लोगों की मौत के साथ मिले 4 हजार के ज्यादा केस ! 6 महीने बाद फिर चली कोरोना की खतरनाक लहर

Covid 19 Case In India: 2019 के अंत में आए खतरनाक वायरस कोरोना ने जहां पर लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था वहीं पर वायरस के मामले कभी भी बढ़ने और घटने लगते है ऐसे में एक बार फिर महामारी कोरोना के खतरे की आहट हुई है और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले मिल रहे है। हर दिन कोरोना के मामले मिलने के साथ ही मौतें भी सामने आ रही है।

Advertisment

6  महीने बाद कोरोना की लहर फिर सक्रिय

आपको बताते चलें कि, कोरोना की लहर फिर से तेज हो गई है जहां पर 6 महीने बाद फिर से कोरोना का खतरा बढ़ा है तो वहीं पर नए मामलों की संख्या 4 हजार से ज्यादा के आंकड़े पार कर चुके है। जबकि 15 लोगों की मौत हुई। पिछले समय में कोरोना के केस की बात की जाए तो, ऐसे ही मामले 28 सितंबर को मिले थे। जहां पर 4271 मामले सामने आए थे। इस दौरान 2508 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। फिलहाल देश में 23,091 एक्टिव केस हैं। ये 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं।

जानिए किन राज्यों में कितने मामले

  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 324 नए मामले आए और 284 रिकवरी दर्ज़ की गई।

Image

  • महाराष्ट्र में 711 मामले सामने आने के साथ ही 4 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
  • देशभर में मरने वाले 9 कोरोना मरीजों में से दिल्ली और पंजाब से दो-दो मौतें हुईं, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र और उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई।
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 521 नए #COVID19 मामले और 216 रिकवरी दर्ज़ की गई।
    Image
  • राज्य में स्वास्थ मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के आकड़े जारी कर बताया कि होशियारपुर और जालंधर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 38 नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार (4 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में मरने वाले 9 कोरोना मरीजों में से दिल्ली और पंजाब से दो-दो मौतें हुईं, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र और उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई।
  • इसमें महाराष्ट्र से तीन और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई. इसमें केरल की तरफ से जारी किए गए चार मौत के मामले भी शामिल हैं।
  • 7 कोविड के मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हम कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण के आते हैं जो होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते हैं। सिविल अस्पताल में 7 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगे हुए हैं, 80 आइसोलेट बैड भी हैं। हमने कोविड की सभी तैयारियां कर ली हैं: राकेश जोशी, चिकित्सा अधीक्षक, अहमदाबाद सिविल अस्पताल, गुजरात
Advertisment

जानिए कितना हो चुका वैक्सीनेशन

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 की दैनिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 6.1 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

पढ़ें ये खबर भी 

https://bansalnews.com/cm-ashok-gehlot-corona-positive-rajasthan-cm-gehlot-got-corona-infected-tweeted-information-dpp/

https://bansalnews.com/up-minister-surya-pratap-shahi-corona-positive-big-news-agriculture-minister-surya-pratap-shahi-corona-positive-dpp/

Advertisment

देखें खबर का वीडियो -

corona corona update covid 19 कोविड 19 coronavirus delhi corona news Maharashtra Mumbai corona death दिल्ली मुंबई महाराष्ट्र Covid in India delhi corona update MAHARASHTRA CORONA UPDATE Delhi Corona दिल्ली कोरोना अपडेट ashok gehlot corona positive covid death rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें