Advertisment

Serial killer : भोपाल में गर्लफ्रेंड को फर्श में चुन दिया, रायपुर में मां-बाप को जमीन में गाड़ा, अब साइको किलर उदयन दास को मिली यह सजा

Serial killer : भोपाल में गर्लफ्रेंड को फर्श में चुन दिया, रायपुर में मां-बाप को जमीन में गाड़ा, अब साइको किलर उदयन दास को मिली यह सजा,

author-image
Bansal News
Serial killer : भोपाल में गर्लफ्रेंड को फर्श में चुन दिया, रायपुर में मां-बाप को जमीन में गाड़ा, अब साइको किलर उदयन दास को मिली यह सजा

रायपुर/भोपाल। मां-बाप और गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले आरोपी साइको किलर को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उदयन दास ने रायपुर के साथ ही भोपाल में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। रायपुर में मां-बाप की हत्या कर उन्हें कैंपस में जमीन में गाड़ दिया था। वहीं भोपाल में गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारकर उसे फर्श में चुन दिया था।

Advertisment

मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एचएस टेकाम की कोर्ट ने यह सजा सुनाई है। उदयन ने डीडी नगर इलाके में 2010 में अपने पिता बीके दास और इंद्राणी दास की पहले तो गला दबाकर हत्या कर दी थी, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उनके शव को गार्डन में दफना दिया था। जिसके बाद विभिन्न धाराओं में डीडी नगर थाना में मामला था दर्ज किया गया था। उसने गर्लफ्रेंड की भी हत्या की, जिसके बाद साल 2017 में यह हत्याकांड चर्चाओं में आया था।

इस संबंध में उदयन से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने माता-पिता से बहुत परेशान था। उसने कहा था कि उसके माता-पिता उसे रुपए नहीं देते थे। उदयन के पिता भेल में फोरमैन और माता विध्यांचल भवन में एनालिस्ट की पोस्ट से रिटायर थीं। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को भी मौत के घाट उतारा। आकांक्षा नाम की 28 वर्षीय युवती से उदयन की दोस्ती ऑरकुट पर हुई थी। 2016 में ही उसने अकांक्षा की भी हत्या कर दी।

जब अकांक्षा के परिवारजानों की बात उससे फोन पर नहीं हो पाई तो उन्हें शका हुआ। उन्होंने आकांक्षा का नंबर ट्रेस करवाया तो उसकी लोकेशन भोपाल में निकली, जबकि आकांक्षा ने परिवारजनों से अमेरिका में नौकरी करने की बात कही थी। इसके बाद आकांक्षा के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद उदयन को उसके घर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उदयन में आकांक्षा की हत्या किए जाने की बात कबूली।

Advertisment
raipur Psycho killer bhopal udayan das serial killer Akanksha BK Das buried in the ground girlfriend killed Indrani Das life sentence parents killed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें