Advertisment

Greta Thunberg Case: कोर्ट ने दिशा को एक दिन की रिमांड पर भेजा, पुलिस निकिता और शांतनु के साथ करेगी पूछताछ

कोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा को एक दिन की रिमांड पर भेजा, पुलिस निकिता और शांतनु के सामने बैठाकर करेगी पूछताछ, Court sent activist disha for one day remand in Greta Thunberg case

author-image
Bansal news
Greta Thunberg Case: कोर्ट ने दिशा को एक दिन की रिमांड पर भेजा, पुलिस निकिता और शांतनु के साथ करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली की एक अदालत (Greta Thunberg Case)ने सोमवार को 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिशा को किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने पुलिस को रवि से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी, जब उसने कहा कि जलवायु कार्यकर्ता का इस मामले में अन्य सह-आरोपियों से आमना-सामना कराने की जरूरत है।

Advertisment

रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया था। अदालत (Greta Thunberg Case)ने शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जब पुलिस ने कहा था कि फिलहाल उससे हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ने कहा था कि सह-आरोपियों निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के 22 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने के बाद वह रवि को हिरासत में पूछताछ के लिये भेजने की मांग करेगी। रवि को दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।

Bansal News bansal breaking news toolkit case police headquaters delhi police headquaters Greta Thunberg case disha ravi Shantanu nikita one day remand toolkit breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें