Advertisment

रियल एस्टेट सेक्टर में कर पाएंगे कोर्स: इंदौर में इस साल से शुरू होंगे एडमिशन, 12वीं पास होना जरूरी, नहीं है एज लिमिट

Real Estate Sector Course: रियल एस्टेट सेक्टर में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। इंदौर में रियल एस्टेट सेक्टर में करियर बनाने के

author-image
Aman jain
Real Estate Sector Course

Real Estate Sector Course

Real Estate Sector Course: रियल एस्टेट सेक्टर में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। इंदौर में रियल एस्टेट सेक्टर में करियर बनाने के लिए अब डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। आपको बता दें कि इनकी शुरुआत अगले साल यानी 2025 तक होने की संभावना है।

Advertisment

ये कोर्स यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के तहत संचालित होंगे और इनकी अवधि 2 से 3 साल की होगी। कोर्स की फीस अभी तय नहीं की गई है। पुणे और मुंबई जैसे शहरों में पहले से ही इस तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।

12वीं पास स्‍टूडेंट्स लें सकते एडमिशन

आपको बता दें कि इन कोर्स में 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकेंगे और इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होगी यानी कोई भी व्यक्ति इसमें दाखिला ले सकता है। यह निर्णय इंदौर में आयोजित NAR-India की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया।

इंदौर रियलटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (IRWA), जो NAR-India के सिटी चैप्टर के रूप में कार्य करता है, इंदौर में रियल एस्टेट ब्रोकर्स और रियलटर्स के हितों के लिए काम करता है। इसी के तहत ये कोर्स इंदौर के रियल एस्टेट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए जा रहे हैं।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें- Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद की जांच करेगी SIT, डिप्टी CM पवन बोले- चुप नहीं बैठेगा हिंदू

मुंबई और बेंगलुरु से आएगी फैकल्टी

IRWA के वाइस चेयरमैन शैलेंद्र जैन ने जानकारी दी कि यह RICS (Royal Institution of Chartered Surveyors) से संबंधित कोर्स होगा, जो रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ है और इसे यूजीसी से मान्यता प्राप्त होगी। इस डिप्लोमा कोर्स का उद्देश्य रियल एस्टेट ब्रोकर और संबंधित प्रोफेशनल्स को इस क्षेत्र की जटिलताओं और प्रक्रियाओं की समझ विकसित करना है।

आपको बता दें कि शुरुआत में छात्रों को लैंड, वेयरहाउसिंग, और वर्टिकल बिल्डिंग के बारे में पढ़ाया जाएगा और फिर पूरे रियल एस्टेट सेक्टर का व्यापक अध्ययन कोर्स का हिस्सा होगा। कोर्स की फैकल्टी पुणे, मुंबई और बेंगलुरु से बुलाई जाएगी, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त हो सके। रियल एस्टेट उद्योग अब एक अधिक संगठित और पेशेवर रूप ले चुका है और यह कोर्स इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisment

इंदौर में रियल एस्टेट के कई अवसर (Real Estate Sector Course)

इंदौर, जो अपनी स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है और अब मेट्रो सेवा व अच्छी फ्लाइट कनेक्टिविटी की सुविधाओं से भी जुड़ गया है, रियल एस्टेट के लिए अवसरों से भरा हुआ है। यहां ज्यादातर लोग बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के रियल एस्टेट में काम कर रहे हैं। इसे संगठित और पेशेवर बनाने के लिए IRWA ने औपचारिक ट्रेनिंग प्रदान करने का निर्णय लिया है।

IRWA की तीन दिवसीय (19 से 21 सितंबर) मीटिंग में रियल एस्टेट के बढ़ते स्कोप और इसमें करियर की संभावनाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान शहर के रियलटर्स को नेतृत्व विकास की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें रियल एस्टेट सेक्टर में आ रहे परिवर्तनों और नए ट्रेंड्स के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे इन नए अवसरों का सही ढंग से लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की मेहरबानी, 18 साल बाद औसत से 15% अधिक बारिश

Advertisment
MP news madhya pradesh news Indore News real estate sector real estate courses
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें