जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में नाबालिग लड़के व लड़की द्वारा Couple Commit Suicide एक साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बिच्छीवाड़ा थाने के अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के और 16 वर्षीय लड़की ने जहर खा लिया और एक कपड़े से खुद को साथ बांधकर कुएं में कूद गए।सिंह के मुतबिक वहां से गुजर रहे एक चरवाहे ने मंगलवार शाम कुएं में शवों को देखा तो पुलिस को सूचित किया। उसके बाद शवों को बाहर निकालाय गया।
पुलिस के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। पुलिस को कुएं के पास एक रजिस्टर मिला है जिसमें लड़के एवं लड़की ने कथित तौर पर उनका अंतिम संस्कार एक ही शमशान घाट में करने की इच्छा प्रकट की है। पुलिस को जहर की Couple Commit Suicide शीशी भी बरामद हुई है। सिंह ने कहा कि दोनों बिच्छीवाड़ा के निवासी थे।