Advertisment

Ayodhya Mosque Foundation: अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, रमजान से पहले रखेगें नींव

मुस्लिम समुदाय को भी खुशी मिली है जहां पर देश की सबसे बड़ी मस्जिद बनने जा रही है इसकी नींव रमजान से पहले रखी जाएगी।

author-image
Bansal News
Ayodhya Mosque Foundation: अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, रमजान से पहले रखेगें नींव

Ayodhya Mosque Foundation: अयोध्या की धरती पर जहां पर भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इधर मुस्लिम समुदाय को भी खुशी मिली है जहां पर देश की सबसे बड़ी मस्जिद बनने जा रही है इसकी नींव रमजान से पहले रखी जाएगी। इतना ही नहीं यह केवल मस्जिद ना होकर इसके परिसर में कई व्यवस्थाएं भी होने वाली है।

Advertisment

जाने मस्जिद के बारे में

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की जानकारी देते हुए मस्जिद विकास समिति के चेयरमैन और भाजपा नेता हाजी अराफात शेख ने बताया कि, मोहम्मद पैगंबर के नाम पर मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला रखा जाएगा। इस मस्जिद में पहली नमाज मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस पढ़ेंगे।

इतना ही नहीं यह मस्जिद शहर से 25 किलोमीटर दूर बनने वाली है इसमें 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी, जो 18-18 फीट पर खुलेगी। इसके अलावा इस मस्जिद में परिसर में कैंसर हॉस्पिटल बनेगा, जहां हर धर्म, हर मजहब के लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे। जिससे देश में मोहब्बत का पैगाम जाएगा। स्कूल, म्यूजियम और लाइब्रेरी बनेगी। यहां वेज किचन बनेगा, जो यहां आने वाले लोगों को मुफ्त खाना खिलाएगा। यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल जैसे पांच कॉलेज बनेंगे। वहां दुबई से बड़ा फिश एक्वेरियम बनेगा।

ताजमहल से भी खूबसूरत बनेगी मस्जिद

आपको बताते चलें, यह मस्जिद ताजमहल से भी खूबसूरत बनने वाली है मस्जिद में बड़े-बड़े फव्वारे लगाए जाएंगे, जो शाम होते ही चलने लगेंगे। इसके साथ ही नमाज शुरू होगी, यह नजारा देखने में भव्य होगा। यहां हर धर्म के लोगों को आने की अनुमति होगी।

Advertisment

कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मस्जिद बनाने के लिए सरकार से एक रुपया भी नहीं लिया गया है। हम खुद की वेबसाइट बना रहे हैं, जिसके अंदर क्यूआर कोड होगा, जिसके जरिए आप दान कर सकेंगे। जैसे ही आप पेमेंट करेंगे तुरंत आपको मैसेज जाएगा कि मस्जिद निर्माण में अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद।

विवाद के बाद कोर्ट ने दी थी जमीन

आपको बताते चलें, बीते साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला सुनाया था इसमें राम मंदिर बनाए जाने को लेकर स्वीकृति देने के साथ ही मुस्लिम पक्ष को धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था।

बता दें, 5 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' का गठन किया गया था। इसमें बोर्ड ने सरकार की ओर से दी गई 5 एकड़ जमीन को स्वीकार किया। अक्टूबर में अयोध्या विकास प्राधिकरण की एक बैठक हुई, जिसमें धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लेआउट को मंजूरी मिली।

Advertisment

ये भी पढ़ें

भारतः 53 साल बाद 17 में से 4 राज्यों में “हम-दो-हमारे-दो”, स्थिर होने लगी हमारी जनसंख्या

MP News: जबलपुर में वर्धा घाट के लोगों में दहशत, टेस्ट फायरिंग में एक युवक को लगी गोली

Tadbeer Teleplay: 20 दिसंबर को एयरटेल थिएटर में होगी रिलीज, जानिए क्या है फिल्म की कहानी

Advertisment

Indore News: ‘हेलो एप’ पर दोस्ती कर बनाए संबंध, शादी तक पहुंची बात तो कहा- ‘धर्म बदलो’

Fighter New Song: ‘शेर खुल गए’ पर थिरकते दिखें दीपिका-ऋतिक, जारी हुआ ‘फाइटर’ फिल्म का गाना

Ayodhya Mosque Foundation,  Ayodhya Ram Mandir, CM Adityanath Yogi, Supreme Court

supreme court #ayodhya ram mandir CM Adityanath YOGI Ayodhya Mosque Foundation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें