Advertisment

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

देश की पहली सोलर सिटी सांची का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे। नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से बना है पैनल.

author-image
Preeti Dwivedi
MP Samvida karmachari: संविदा कर्मचारियों को लेकर CM की बड़ी घोषणा, अनुबंधता की प्रक्रिया की समाप्त, नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सारी सुविधाएं

भोपाल। Country’s First Solar City Sanchi: देश की पहली सोलर सिटी सांची का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे। नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से लगाए गए इस सोलर प्लांट से 25 साल तक घर रोशन होंगे। साथ ही इससे हर साल 13 हजार 7 सौ 47 टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन में कम होगा।

Advertisment

25 साल तक मिलेगी बिजली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे सांची स्टेडियम में आयोजित करने होने वाले कार्यक्रम में इसका लोकार्पण करेंगे। नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से लगाए गए इस सोलर प्लांट से वर्तमान में 3 मेगावाट बिजली का उत्पन्न हो रहा है। जो आगे चलकर 5 मेगावाट तक कराए जाने का लक्ष्य है। यहां पर लोगों ने घरों पर भी सोलर पैनल लगाए हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि लोगों को अब 25 साल तक इससे बिजली मिलती रहेगी। इसमें लगी लागत का खर्च 5 साल में बराबर हो जाएगा।

7 करोड़ की बचत, 13747 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी

सरकार हर तरफ प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में एमपी की पहली सोलर सिंटी सांची में सोलर पैनल लगेन से वातावरण को भी फायदा होगा। इससे प्रतिवर्ष लगभग 13747 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। यानि इससे जो करीब 2.3 लाख वयस्क वृक्षों के बराबर है। साथ ही शासन तथा नागरिकों के ऊर्जा संबंधी व्यय में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी।

Country’s first solar city Sanchi, cm shiv raj, sanchi solar city, mp news in hindi, bansal news

Advertisment
Bansal News mp news in hindi CM shiv raj Country’s first solar city Sanchi sanchi solar city
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें