Advertisment

MP News: देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला, यहां से दुनिया देख सकेगी तारे

MP News: उज्जैन में देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला स्थापित हो गई है। जिससे दुनिया जमीन से आसमान के तारे देख सकेगी।

author-image
Bansal news
MP News: देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला, यहां से दुनिया देख सकेगी तारे

MP News: उज्जैन में देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला स्थापित हो गई है। जिससे डोंगला में लगे रोबोटिक टेलीस्कोप से कम्प्यूटर के जरिए किसी भी दिशा में घुमाकर ग्रह-नक्षत्रों की तस्वीर ली जा सकती हैं। साथ ही कहीं से भी ऑनलाइन जुड़कर रिसर्च की जा सकेगी। अब शोधकर्ता इससे खगोल विज्ञान से जुड़ी घटनाओं, ग्रहों और तारों की स्टडी कर सकेंगे।

Advertisment

आपको बता दें कि अमेरिका के वैज्ञानिकों ने डोंगला में लगाए टेलीस्कोप को ठीक कर दिया है। यानी अब दुनिया उज्जैन की जमीन से तारों को नज़दीक से देख सकेगी। टेलीस्कोप के लिए 65 लाख रुपए की लागत से डोम बनाकर तैयार किया जा चुका है।

सिर्फ शोधार्थी कर सकेंगे इस्तेमाल

मध्यप्रदेश (MP News) के उज्जैन में इस व्यवस्था का इस्तेमाल सिर्फ रिसर्च स्कॉलर ही कर सकेंगा। यह व्यवस्था आम लोगों के लिए नहीं है। साथ ही सौर मंडल और तारों को देखने के लिए उज्जैन स्थित तारा मंडल में इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। बाहर लगे टावर से ऑनलाइन टेलीकास्ट कर सकेंगे। आम लोग छोटे टेलीस्कोप से आकाशीय नजारे देख सकेंगे। करीब 6 महीनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

रिसर्च के लिए ये होगी प्रोसेस

मध्यप्रदेश (MP News) के उज्जैन की इस वेधशाला में  रिसर्च के लिए देश की किसी भी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता स्कॉलर को सबसे पहले मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) में आवेदन देना होगा। इसके बाद रिसर्च स्कॉलर एक तय तारीख दी जाएगी। दी गई तय तारीख को ऑनलाइन के माध्यम से या फिर डोंगला आकर टेलीस्कोप से रिसर्च का काम कर सकेंगे। तारे का अध्ययन करने के लिए दो-तीन महीने का समय दिया जाएगा। जिससे वह इसकी रिसर्च फाइल बना सकें।

Advertisment

संबंधित खबर :Robotic Guns: सेटेलाइट से कंट्रोल होने वाले मानवरहित हथियार बन सकते हैं बड़ी चुनौती, बिना सबूत के ही काम खत्म

यहां टेलीस्कोप को ऑपरेट करने वाला एक व्यक्ति मैपकास्ट के माध्यम से मौजूद रहेगा। टेलीस्कोप को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति की स्थायी व्यवस्था नहीं होने की वजह से अभी ऑपरेटर को भोपाल से आना पड़ता है। स्थायी ऑपरेटर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। शोधार्थी यहां विशेषकर तारों केा जन्म और मृत्यु के साथ ग्रहों की खोज के बारे में भी जानकारी जुटा सकेंगे।

संबंधित खबर:Mohan Yadav: MP के हर गांव में CCTV लगवाएगी मोहन सरकार, पानी को दोबारा इस्तेमाल करने को लेकर भी बनेगी योजना

Advertisment

वेधशाला के खगोल वैज्ञानिक घनश्याम रत्नानी के मुताबिक, IIT इंदौर और मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के बीच यह समझौता हुआ है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  का ड्रीम प्रोजेक्ट है डोंगला

मध्यप्रदेश (MP News)  की IIT इंदौर देश की अन्य IIT को टेलीस्कोप के माध्यम से खगोल विज्ञान संबंधी शोध कार्य के लिए जोड़ेगी। बता दें कि यह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। कई बार वह अपने भाषणों में इसका जिक्र भी कर चुके हैं। डोंगला को समय की गणना के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

MP Weather: सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, ठंड-कोहरे के बीच एमपी के इन जिलों में शुरू हुई बारिश

Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 100 के पार, रायगढ़ में मंगलवार को 9 पॉजिटिव मरीज मिले

Top Hindi News Today: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर SC ने सुनाया फैसला, असम में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत; ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पर आज बड़ा फैसला

Assam Bus Accident: असम के डेरगांव में मिनी बस हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार,12 लोगों की हुई मौत, कई घायल

Cyber Attack: साइबर अटैक को लेकर सख्त हुए ACS गृह, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट; ई-नगरपालिका के बाद NHM पोर्टल भी हैक

MP news ujjain news Country News first robotic control observatory robotic control news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें