/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/wpl-auction-2026-deepti-sharma-most-expensive-player-up-warriors-hindi-news-zxc-2025-11-27-17-15-55.jpg)
WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) की मेगा नीलामी में भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल दीप्ति को इस बार सबसे महंगी खिलाड़ी का टैग मिला। नीलामी की शुरुआत में हालांकि उनके लिए केवल दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर बोली लगाई, लेकिन UP वारियर्स ने राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करते हुए मुकाबले को दिलचस्प बना दिया। Deepti Sharma Sold
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/deepti-sharma-2025-11-27-17-42-00.jpeg)
दिल्ली कैपिटल्स ने बोली को बढ़ाकर 3.2 करोड़ रुपये तक पहुंचाया और अंत में यूपी वारियर्स ने RTM का उपयोग करते हुए इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इस तरह दीप्ति 3.2 करोड़ रुपये में फिर से UP Warriors का हिस्सा बन गईं। नीलामी से पहले यूपी ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन अब वह दोबारा टीम में लौट आई हैं। WPL Most Expensive Player 2026
मार्की खिलाड़ियों की नीलामी में बड़े नाम
एलिसा हीली रहीं अनसोल्ड
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/alyssa-hilly-2025-11-27-17-43-03.jpg)
नीलामी की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली से हुई, लेकिन 50 लाख रुपये के आधार मूल्य के बावजूद कोई टीम उन्हें खरीदने आगे नहीं आई। पहली बार में ही हीली अनसोल्ड रहीं।
सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/sophie-devine-2025-11-27-17-43-39.webp)
न्यूज़ीलैंड की पावरहिटर सोफी डिवाइन (Sophie Devine) की बोली में आरसीबी, दिल्ली, और गुजरात जायंट्स शामिल रहीं। कड़ी टक्कर के बाद गुजरात ने 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
भारत की अमेलिया केर पर मुंबई ने लगाई बड़ी बोली
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/amelia-kerr-2025-11-27-17-44-26.webp)
50 लाख आधार मूल्य वाली स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) को लेकर मुंबई इंडियंस और UP वारियर्स के बीच कड़ी भिड़ंत देखी गई। अंत में मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये देकर अमेलिया को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
रेणुका सिंह, एक्लेस्टोन और मेग लेनिंग पर भी टीमों की नजर
रेणुका सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को गुजरात जायंट्स ने 40 लाख के आधार मूल्य से ऊपर जाकर 60 लाख रुपये में खरीदा।
सोफी एक्लेस्टोन
विश्व की नंबर-1 स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 85 लाख रुपये की बोली लगाई, लेकिन UP वारियर्स ने एक बार फिर RTM का इस्तेमाल करते हुए एक्लेस्टोन को वापस अपने पाले में कर लिया।
मेग लेनिंग
ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार मेग लेनिंग को खरीदने के लिए दिल्ली और यूपी के बीच टक्कर रही। आखिर में UP Warriorz ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लेनिंग को हासिल कर लिया।
लॉरा वोल्वार्ट पर दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी बाजी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/laura-wolvaert-2025-11-27-17-46-37.webp)
दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) को लेने के लिए RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ। RCB ने 90 लाख रुपये तक बोली लगाई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने वापसी करते हुए 1.10 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S Launch: महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें