/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/winter-session-of-parliament-mp-assembly-geeta-mahotsav-1-december-hindi-news-2025-12-01-02-55-53.jpg)
Latest Updates 1 December: 1 दिसंबर, सोमवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
संसद का शीतकालीन सत्र
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/sansad-2025-12-01-03-03-09.jpg)
संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार (1 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र और विपक्ष दो बड़े मुद्दों गांधी परिवार के खिलाफ नेशनल हेराल्ड FIR और पूरे देश में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर आमने-सामने होंगे। तृणमूल कांग्रेस, DMK और समाजवादी पार्टी ने वोटर लिस्ट रिवीजन ( एसआईआर ) के खिलाफ अपना विरोध और बढ़ाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग की तरफ से इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/mp-vidhansabha-satra-2025-12-01-03-04-19.jpg)
मध्य प्रदेश विधानसभा का संक्षिप्त शीतकालीन सत्र सोमवार, 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 4 बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकार इस सत्र में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। इसके साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में बदलाव और दुकान एवं प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2025 सदन में लाए जा सकते हैं। दोनों प्रस्तावों को कैबिनेट पहले ही मंजूरी दे चुकी है और विधानसभा की स्वीकृति के बाद ये नियम बन जाएंगे।
MP में गीता महोत्सव का शुभारंभ
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/cm-mohan-yadav-1-december-2025-12-01-03-05-56.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 1 दिसंबर, सोमवार को गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के 313 विकासखंड, 55 जिला मुख्यालय और 10 संभागों में आचार्यों की सन्निधि में 3 लाख से अधिक गीताभक्तों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ किया जायेगा। गीता जयंती पर उज्जैन, भोपाल एवं इंदौर में विशेष आयोजन किए गए है। इंदौर के राजवाड़ा में गोपाल मंदिर में मध्यप्रदेश के पहले गीता भवन का लोकार्पण हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
यूपी में सूचना विभाग की बैठक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/cm-yogi-meeting-1-decjpg-2025-12-01-03-07-44.webp)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9:15 बजे से सूचना विभाग की बैठक लेंगे। सुबह 10:30 बजे धान खरीद और धान की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे। समस्या का सामधान नहीं होने पर चेतावनी दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें