आवारा कुत्तों का केस: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-हमारी टिप्पणियां मजाक नहीं, मौत के मामले में डॉग फीडर्स भी जिम्मेदार, 28 जनवरी को आखिरी सुनवाई

देश में आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारी टिप्पणियां मजाक नहीं हैं। हम गंभीर हैं। मौत के मामले में डॉग फीडर्स भी जिम्मेदार हैं। 28 जनवरी को आखिरी सुनवाई होगी।

Street Dog Case Supreme Court statement dog feeders hindi news

Supreme Court Street Dog Case: आवारा कुत्तों के मामले में 28 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट तो 20 जनवरी, मंगलवार को ही सुनवाई खत्म करना चाहता था। इसके बाद राज्यों को एक दिन का मौका दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

20 जनवरी, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों के किसी हमले में चोट या मौत होती है, तो नगर निकाय के साथ ही डॉग फीडर्स की जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है।

'हमारी टिप्पणियां मजाक नहीं, हम गंभीर'

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमारी टिप्पणियों को मजाक समझना गलत होगा। हम गंभीर हैं। कोर्ट जिम्मेदारी तय करने से पीछे नहीं हटेगा क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में स्थानीय प्रशासन की विफलता सामने आई है।

20 जनवरी को ही सुनवाई पूरी करना चाहती थी बेंच

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन.वी. अंजारिया की बेंच ने कहा कि कोर्ट निजी पक्षों की दलीलें पूरी करके आज ही सुनवाई खत्म करना चाहती है। इसके बाद राज्यों को एक दिन का मौका दिया जाएगा।

dogs news
आवारा कुत्ते

मेनका गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के वकील राजू रामचंद्रन से पूछा कि आप कोर्ट को संयम बरतने का कह रहे हैं, लेकिन क्या आपने देखा है कि आपकी मुवक्किल (मेनका गांधी) किस तरह के बयान दे रही हैं ? उनके पॉडकास्ट और बॉडी लैंग्वेज तक पर सवाल उठते हैं। मेनका गांधी ने अदालत के आदेशों को लेकर बिना सोचे-समझे टिप्पणियां की हैं, जो अवमानना के दायरे में आती हैं। हालांकि बेंच अपनी उदारता के चलते कोई कार्यवाही शुरू नहीं कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें:बर्फ से ढके पहाड़, नीली झीलें और शांत घाटियों की करें सैर, IRCTC लाया लद्दाख का सबसे सस्ता टूर पैकेज

मेनका गांधी से सवाल

जस्टिस संदीप मेहता ने सवाल किया कि जब मेनका गांधी केंद्रीय मंत्री थीं, तब उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए किस तरह का बजटीय प्रावधान तय किया। इसे लेकर रामचंद्रन ने कहा कि बजट नीति का विषय है। उन्होंने अजमल कसाब जैसे मामलों में भी पैरवी की है। रामचंद्रन की टिप्पणी पर जस्टिस विक्रम नाथ ने सख्त लहजे में कहा कि अजमल कसाब ने अदालत की अवमानना नहीं की थी, लेकिन आपकी मुवक्किल ने की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article