/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/smriti-mandhana-wedding-postponed-smriti-mandhana-father-unwell-hospitalized-palash-muchhal-hindi-news-2025-11-23-16-47-14.jpg)
स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन
Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन (Smriti wedding postponed) हो गई है। 23 नवंबर सुबह स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे अस्पताल में भर्ती हैं। आशंका जताई जा रही है कि स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अचानक टली स्मृति और पलाश की शादी, पिता की सेहत बनी वजह, मैनेजर ने की पुष्टि#SmritiMandhana#PalashMuchhal#WeddingPostponed#BreakingNews#CricketUpdates#SmritiMandhanaWedding#FamilyFirst#IndianCricket#SangliNews#ViralUpdatepic.twitter.com/ErOFZH5vi4
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 23, 2025
सुबह बिगड़ी स्मृति के पिता की तबीयत
स्मृति मंधाना के मैनेजर तोहिन मिश्रा ने बताया कि सुबह स्मृति के पापा (smriti father health problem) जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर इंतजार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/smriti-mandhana-father-unwell-2025-11-23-17-06-17.jpg)
पिता के ठीक होने तक शादी पोस्टपोन
मैनेजर तोहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति मंधाना अपने पिता के बेहद क्लोज हैं। वे पहले अपने पिता को ठीक होते हुए देखना चाहती हैं। उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक पापा ठीक नहीं हो जाते तब तक शादी पोस्टपोन है। उनके ठीक होने के बाद ही शादी होगी।
आज शाम को होनी थी शादी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/smriti-mandhana-wedding-2025-11-23-17-16-08.jpg)
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी इंदौर के म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से 23 नवंबर शाम को होने वाली थी। शादी की रस्में धूमधाम से हो रही थीं। सोशल मीडिया पर स्मृति-पलाश के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे थे। लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:IPL 2026 Trade Updates: सिर्फ संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा ही नहीं.. ये 10 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें