Advertisment

Smriti Mandhana Wedding Postponed: क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई है। स्मृति के पापा की तबीयत बिगड़ गई है। वे अस्पताल में भर्ती हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Smriti Mandhana wedding postponed Smriti Mandhana father unwell hospitalized Palash Muchhal hindi news

स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन

Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन (Smriti wedding postponed) हो गई है। 23 नवंबर सुबह स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे अस्पताल में भर्ती हैं। आशंका जताई जा रही है कि स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment

सुबह बिगड़ी स्मृति के पिता की तबीयत

स्मृति मंधाना के मैनेजर तोहिन मिश्रा ने बताया कि सुबह स्मृति के पापा (smriti father health problem) जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर इंतजार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Smriti Mandhana father unwell
पिता श्रीनिवास के साथ स्मृति मंधाना

पिता के ठीक होने तक शादी पोस्टपोन

मैनेजर तोहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति मंधाना अपने पिता के बेहद क्लोज हैं। वे पहले अपने पिता को ठीक होते हुए देखना चाहती हैं। उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक पापा ठीक नहीं हो जाते तब तक शादी पोस्टपोन है। उनके ठीक होने के बाद ही शादी होगी।

Advertisment

आज शाम को होनी थी शादी

Smriti Mandhana Wedding
वेडिंग सेरेमनी में डांस करते पलाश और स्मृति मंधाना

क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी इंदौर के म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से 23 नवंबर शाम को होने वाली थी। शादी की रस्में धूमधाम से हो रही थीं। सोशल मीडिया पर स्मृति-पलाश के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे थे। लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:IPL 2026 Trade Updates: सिर्फ संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा ही नहीं.. ये 10 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Smriti Mandhana wedding postponed Smriti wedding postponed Smriti Mandhana wedding postponed hindi news Smriti Mandhana and Palash Muchhal wedding postponed smriti father health problem Smriti Mandhana father is unwell Smriti Mandhana father hospitalized Smriti Mandhana Wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें