/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/saurabh-dwivedi-joins-indian-express-hindi-news-lallantop-2026-01-22-23-29-59.jpg)
Saurabh Dwivedi Joins Indian Express: सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी इंडियन एक्सप्रेस का हिंदी एडिशन जॉइन करने जा रहे हैं। वे अखबार की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें वीडियो शो और ई-पेपर भी शामिल होंगे। सालों तक द लल्लनटॉप की पहचान रहे सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी का नया ठिकाना अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस का हिंदी एडिशन होगा।
द इंडियन एक्सप्रेस ने सौरभ द्विवेदी को क्यों चुना ?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/saurabh-dwivedi-indian-express-2026-01-22-23-39-51.jpg)
सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी को चुनने की वजह ये मानी जा रही है कि द इंडियन एक्सप्रेस अपनी अंग्रेजी पत्रकारिता को हिंदी की बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाना चाहता है।
5 जनवरी को सौरभ द्विवेदी ने छोड़ा था लल्लनटॉप
शुक्रिया @TheLallantop
— Saurabh Dwivedi (@saurabhtop) January 5, 2026
पहचान, सबक और हौसले के लिए.
और शुभकामनाएँ भविष्य के लिए.
अपना साथ यहाँ समाप्त होता है.
अध्ययन अवकाश और फिर आगे के संकल्प की बात करूँगा.
आप सबने भी बहुत सिखाया. शुक्रिया.
सौरभ द्विवेदी ने 5 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिये इस्तीफे का ऐलान किया था।
यूँ ही आबाद रहेगी दुनिया
— Saurabh Dwivedi (@saurabhtop) January 5, 2026
हम न होंगे कोई हमसा होगा
शुक्रिया @TheLallantop
मान, पहचान और ज्ञान के लिए.
एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी
( शेर नासिर काज़मी की कलम से) pic.twitter.com/yrVSM2YpQw
सौरभ द्विवेदी ने करीब 12 सालों तक इंडिया टुडे ग्रुप को सेवाएं दीं। वे द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक थे। उन्होंने हिंदी डिजिटल मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाई। युवा दर्शकों से वे सीधे जुड़े।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us