Advertisment

नए साल में महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज: जियो, एयरटेल, VI सभी देंगे झटका, जानें कितनी बढ़ सकती हैं कीमत

नए साल 2026 में आपकी जेब को झटका लगने वाला है। टेलीकॉम कंपनियां जियो, VI, एयरटेल अपने प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं। आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Recharge Plan Price Hike 2026 jio airtel vi expensive hindi news

Recharge Plan Price Hike: नए साल 2026 में आपको अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इंडियन प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स जियो, एयरटेल और VI प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर सकते हैं। इससे पहले 2024 में बढ़ोतरी हुई थी। टेलीकॉम कंपनियों के पास टैरिफ बढ़ाने के लिए 2 साल का वक्त होता है, इसलिए माना जा रहा है कि 2026 में मोबाइल रिचार्ज महंगे हो सकते हैं।

Advertisment

कितनी बढ़ेगी कीमत ?

जानकारी के मुताबिक सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। टेलीकॉम कंपनियां बेहतर या ज्यादा कीमत वाले प्लान के साथ OTT बेनिफिट्स देकर और अब सिर्फ 2GB डेली डेटा प्लान के साथ 5G बंडल करके इनडायरेक्ट तरीके से टैरिफ बढ़ा रही हैं।

और महंगा होगा 5G !

टेलीकॉम कंपनियां जब रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाएंगी तो 5G नेटवर्क का एक्सेस और भी महंगा हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब 2026 में 4G/5G प्लान, प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में 16-20% टैरिफ बढ़ोतरी हो सकती है। इससे F27 में कंपनियों के लिए ARPU में मजबूत बढ़ोतरी होगी।

jio airtel vi
जियो, एयरटेल, VI

एयरटेल का बढ़ेगा एवरेज यूजर रेवेन्यू

एयरटेल अभी दूसरे क्वार्टर के आखिर में 256 रुपये एवरेज रेवेन्यू पर यूजर पर है। टैरिफ बढ़ने के बाद ये 300 रुपये के ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) पर पहुंच सकती है। टेलीकॉम कंपनियों का टॉप लाइन रेवेन्यू तो बढ़ेगा ही, उनकी बॉटम लाइन पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:स्टारलिंक ने भारत में शुरू की अपनी इंटरनेट सर्विस, मिलेगा 30 दिन का फ्री ट्रायल

कब बढ़ सकती हैं रिचार्ज प्लान की कीमत ?

टेलीकॉम कंपनियां 2026 में अप्रैल से जून के बीच में रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां 2026-27 की पहली तिमाही में अपने टैरिफ 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं।प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान महंगे होंगे।

recharge plan hike
रिचार्ज प्लान महंगे

आपको कितने पैसे ज्यादा देने होंगे ?

अगर आप जियो के यूजर हैं तो अभी आप 1.5 GB डेली डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 299 रुपये में खरीदते हैं। टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद आपको यही प्लान 347 रुपये से लेकर 359 रुपये तक का खरीदना पड़ सकता है।

Advertisment
Recharge Plan Price Hike Recharge Plan Price Hike 2026 mobile recharge expensive mobile recharge will be expensive in 2026 indian telecom companies jio recharge will be expensive airtel recharge will be expensive vi recharge will be expensive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें