Advertisment

रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनाने का समय बदला: जानें क्यों लिया ये फैसला, आप कितने घंटे पहले देख सकेंगे टिकट का स्टेटस

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का समय बदला है। रेल यात्रियों को ट्रेन के टिकट का स्टेटस 10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा।

author-image
Rahul Garhwal
Railway Reservation Chart Time Change 10 hours ago waiting rac ticket hindi news

Railway Reservation Chart Time Change: रेल यात्रियों को अब 10 घंटे पहले ही रिजर्वेशन का स्टेटस पता चल जाएगा। रेलवे ने पहली बार चार्ट तैयार करने का समय बदल दिया है। अब सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक बना लिया जाएगा।

Advertisment

10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे तक और रात 12.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से 10 घंटे पहले बना लिया जाएगा।

Train Reservation chart time change
10 घंटे पहले चार्ट बनने से रेल यात्रियों को सुविधा

पहले 4 घंटे पहले बनता था रिजर्वेशन चार्ट

इससे पहले रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था। आखिरी वक्त में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब दूर-दराज से आने वाले यात्रियों की टेंशन खत्म करने के लिए पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का समय बदला गया है।

यात्रियों को होती थी परेशानी

4 घंटे पहले की टाइमिंग में दूर-दराज से स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार यात्री चार्ट बनने से पहले स्टेशन पहुंच जाते थे और बाद में मालूम चलता था कि उनका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है। इससे उनका समय बर्बाद होता था और वे परेशान होते थे।

Advertisment
indian train
स्टेशन पर ट्रेन

रेलवे को मिल रही थीं शिकायतें

लंबे वक्त से रेलवे को शिकायतें मिल रही थीं कि 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनने की वजह से वेटिंग लिस्ट और RAC वाले यात्रियों को आखिरी समय में पता चलता था कि उन्हें कन्फर्म सीट मिली है या नहीं।

FAQ

ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट कितने बजे बनता है ?
भारतीय रेलवे में अब पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले तैयार होता है (पहले 4 घंटे पहले होता था)। वहीं दूसरा ट्रेन चार्ट, ट्रेन चलने से 30-35 मिनट पहले ऑटोमैटिक जारी हो जाता है।
ट्रेन में सीट कन्फर्म न होने पर क्या करें ?
ट्रेन में सीट कन्फर्म न होने पर आप चार्ट बनने के बाद तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) दोबारा बुक कर सकते हैं। जनरल टिकट (General Ticket) लेकर यात्रा कर सकते हैं। TTE से खाली सीट मांग सकते हैं और अगर इमरजेंसी हो तो इमरजेंसी कोटा (Emergency Quota) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या वेटिंग टिकट पर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं ?
नहीं, वेटिंग टिकट पर यात्रा करना अवैध माना जाता है। आप बिना टिकट ही माने जाएंगे, क्योंकि टिकट कन्फर्म नहीं होने पर आपको रिफंड मिल जाता है।

ये खबर भी पढ़ें:नए साल पर कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान? IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, सस्ते में करें 'भारत के स्कॉटलैंड' की सैर

Advertisment

रेलवे अधिकारी बोले-यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए चार्ट पहले तैयार किया जाएगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें। इस बदलाव को लेकर सभी जोनल रेलवे डिवीजन को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।

Railway reservation chart Railway Reservation Chart Time Change Railway Reservation Chart 10 hours ago
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें