Advertisment

Latest Updates: PM मोदी अर्थशास्त्रियों से यूनियन बजट के बारे में जानेंगे राय, RSS चीफ मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा, भारत-श्रीलंका 5वां टी20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करके यूनियन बजट के बारे में राय जानें। RSS प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा रहेगा। भारत-श्रीलंका के बीच 5वां टी20 होगा।

author-image
Rahul Garhwal
PM Narendra Modi meets economists Officers employees strike in Chhattisgarh India Sri Lanka Womens 5th T20 30 december hindi news

Latest Updates 30 December: 30 दिसंबर, मंगलवार को देश-विदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

Advertisment

पीएम मोदी अर्थशास्त्रियों से मिलकर यूनियन बजट पर लेंगे राय

pm modi 30 december update news

पीएम नरेंद्र मोदी आगामी बजट पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रख्यात अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम और आयोग के अन्य सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे।

RSS चीफ मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा

rss mohan bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 3 दिन के दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे। RSS चीफ 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। 31 दिसंबर को वे रायपुर जिले के अभनपुर के सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम में होने वाले हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग दे होंगे। अपने दौरे के दौरान RSS चीफ मोहन भागवत सद्भाव बैठक, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और युवाओं से संवाद कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों में समाज, संगठन और युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन

cg strike hindi news

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी की गारंटी और 11 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन होगा। पहले दिन अलग-अलग जिलों में अधिकारी-कर्मचारियों ने काम बंद करके धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल की वजह से कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा, होम्योपैथिक और बीआरसी कार्यालय बंद रहे। लोग अपने काम कराने के लिए परेशान होते रहे।

Advertisment

भारत-श्रीलंका के बीच 5वां टी20

ind vs srilanka 5th t 20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने आक्रामक खेल को जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले 5वें और अंतिम महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत दर्ज करके 5 मैच की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी। अगर भारत पांचवां टी20 भी जीतने में कामयाब रहता है तो टी20 में वह पहली बार श्रीलंका पर 5-0 से जीत दर्ज करेगा। इससे पहल 2018 में दोनों देशों के बीच 5 मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत 4-0 से जीता था। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

Latest Updates 30 December PM Narendra Modi meets economists PM Modi Union Budget India Sri Lanka Womens 5th T20 Officers-employees strike in Chhattisgarh RSS chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh visit Hindu sammelan Chhattisgarh 30 december ko kya hoga
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें