/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/pm-narendra-modi-chief-secretary-conference-cm-mohan-yadav-satna-visit-up-senior-police-officers-conference-hindi-news-2025-12-27-07-07-42.jpg)
Latest Updates 27 December: 27 दिसंबर, शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/pm-modi-27-dec-2025-12-27-07-30-47.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में एक साझा विकास एजेंडा को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। यह सम्मेलन भारत के नागरिकों को मानव पूंजी के रूप में स्थापित करने के लिए सहयोगात्मक कार्रवाई का आधार तैयार करेगा। इसके लिए शिक्षा प्रणालियों को मजबूत करने, कौशल विकास पहलों को आगे बढ़ाने और देशभर में भविष्य के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिए ठोस रणनीतियां विकसित की जाएंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/president-draupadi-murmu-2025-12-27-07-33-45.jpg)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 से 30 दिसंबर 2025 तक गोवा, कर्नाटक और झारखंड का दौरा करेंगी। 28 दिसंबर को राष्ट्रपति कर्नाटक के कारवार बंदरगाह से एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा करेंगी। 29 दिसंबर को राष्ट्रपति झारखंड के जमशेदपुर में ओल चिकी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद 30 दिसंबर को राष्ट्रपति गुमला में अंतरराष्ट्रीय जनसांस्कृतिक समागम और कार्तिक यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करेंगी और कई लोगों को सम्मानित भी करेंगी।
सीएम मोहन यादव का सतना दौरा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/cm-mohan-yadav-27-december-2025-12-27-07-35-04.jpg)
मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 दिसम्बर को सतना जिले में 652 करोड़ 54 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। सीएम मोहन यादव 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ISBT और 8 करोड़ 39 लाख रुपये लागत के नवनिर्मित धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।
सीनियर पुलिस अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/cm-yogi-adityanath-27-december-2025-12-27-07-36-50.jpg)
यूपी में 27 और 28 दिसंबर को डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तर्ज पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुलिसिंग को लेकर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में दोनों ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें