/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/pm-modi-national-conference-up-mp-bhaavantar-yojana-rashi-bhugtan-latest-updates-hindi-zxc-1-2025-12-27-23-56-31.jpg)
Latest Updates 28 December: 28 दिसंबर, शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
राष्ट्रीय सम्मेलन पर केंद्र सरकार का फोकस
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/pm-modi-national-conference-up-mp-bhaavantar-yojana-rashi-bhugtan-latest-updates-hindi-zxc-2025-12-27-23-42-45.png)
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे। यह सम्मेलन शासन व्यवस्था को मजबूत करने, राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने और विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का जावरा दौरा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/pm-modi-national-conference-up-mp-bhaavantar-yojana-rashi-bhugtan-latest-updates-hindi-zxc-1-2025-12-27-23-43-19.png)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जावरा के दौरे पर रहेंगे, जहां कॉलेज ग्राउंड में बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी। इसी मंच से वे सिंगल क्लिक से भावांतर भुगतान योजना की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री यादव सुजापुर पहाड़ी पर मालवा के गांधी कहे जाने वाले डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। पहाड़ी पर बने उद्यान का लोकार्पण भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा।
इसके साथ ही डॉ. यादव ‘युग पुरुष बाउजी’ नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे, जो डॉ. पांडेय के जीवन और योगदान पर आधारित है। शाम को वे उज्जैन में देवालयों के सांस्कृतिक महत्व और कर्मकांड विषय पर आयोजित पुजारी उन्मुखीकरण कार्यशाला की शुरुआत करेंगे।
यूपी में पुलिसिंग सुधारों पर दो दिवसीय मंथन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/pm-modi-national-conference-up-mp-bhaavantar-yojana-rashi-bhugtan-latest-updates-hindi-zxc-2025-12-27-23-43-53.jpg)
उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। यह सम्मेलन डीजीपी कांफ्रेंस की तर्ज पर होगा, जिसमें राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग के रोडमैप का खाका तैयार किया जाएगा।
बैठक में विभिन्न जनपदों की सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी और तकनीक आधारित policing को मजबूत करने पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों दिनों में मौजूद रहकर अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें