Advertisment

100 MG से ज्यादा वाली निमेसुलाइड टैबलेट बैन: बुखार और दर्द में देती है राहत, ज्यादा खाने से लिवर को खतरा

केंद्र सरकार ने 100 MG से ज्यादा वाली निमेसुलाइड (Nimesulide) दवा के बनाने और बेचने पर पाबंदी लगा दी है। इस दवा के ज्यादा डोज से लिवर को खतरा है।

author-image
Rahul Garhwal
Nimesulide Ban of more than 100 mg government decision hindi news

Nimesulide Ban: 100 mg से ज्यादा वाली निमेसुलाइड दवा अब न बनाई जाएगी और न ही बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है। निमेसुलाइड दवा (100 mg से ज्यादा) की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री नहीं होगी।

Advertisment

ज्यादा डोज से लिवर खराब होने का खतरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार निमेसुलाइड एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है। ये दर्द तो कम करती है, लेकिन इसके ज्यादा डोज से लिवर खराब होने का खतरा रहता है।

100 MG और इससे कम MG की दवा खाना सुरक्षित

केंद्र सरकार का बैन 100 MG से ज्यादा वाली निमेसुलाइड पर लागू होगा। 100 MG और उससे कम डोज की निमेसुलाइड दवा मार्केट में मिलेगी और इसे खाना सुरक्षित है। अब कंपनियों को 100 MG से ज्यादा वाली निमेसुलाइड बनाना बंद करना होगा। जो 100 MG से ज्यादा की दवाइयां पहले से बाजार में हैं। उन्हें मार्केट से वापस मंगाना पड़ेगा।

बड़ी कंपनियां देंगी वैकल्पिक पेनकिलर

कुछ बड़ी कंपनियों (जैसे-सिप्ला) की दर्द की दवाइयां दुकानों से हट सकती हैं। मरीजों को वैकल्पिक पेनकिलर उपलब्ध कराई जाएंगी। डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां लेना मुश्किल होगा।

Advertisment

अब दर्द और बुखार के लिए अलग दवा

डॉक्टर्स मरीज की जरूरत के हिसाब से पैरासिटामोल, आइबुप्रोफेन या दूसरी कोई दवा लिख सकते हैं। बच्चों के लिए निमेसुलाइड पहले से ही बैन थी, इसलिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

Nimesulide Ban Nimesulide Nimesulide Ban of more than 100 mg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें