/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/nimesulide-ban-of-more-than-100-mg-government-decision-hindi-news-2025-12-31-23-27-46.jpg)
Nimesulide Ban: 100 mg से ज्यादा वाली निमेसुलाइड दवा अब न बनाई जाएगी और न ही बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है। निमेसुलाइड दवा (100 mg से ज्यादा) की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री नहीं होगी।
ज्यादा डोज से लिवर खराब होने का खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार निमेसुलाइड एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है। ये दर्द तो कम करती है, लेकिन इसके ज्यादा डोज से लिवर खराब होने का खतरा रहता है।
100 MG और इससे कम MG की दवा खाना सुरक्षित
केंद्र सरकार का बैन 100 MG से ज्यादा वाली निमेसुलाइड पर लागू होगा। 100 MG और उससे कम डोज की निमेसुलाइड दवा मार्केट में मिलेगी और इसे खाना सुरक्षित है। अब कंपनियों को 100 MG से ज्यादा वाली निमेसुलाइड बनाना बंद करना होगा। जो 100 MG से ज्यादा की दवाइयां पहले से बाजार में हैं। उन्हें मार्केट से वापस मंगाना पड़ेगा।
बड़ी कंपनियां देंगी वैकल्पिक पेनकिलर
कुछ बड़ी कंपनियों (जैसे-सिप्ला) की दर्द की दवाइयां दुकानों से हट सकती हैं। मरीजों को वैकल्पिक पेनकिलर उपलब्ध कराई जाएंगी। डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां लेना मुश्किल होगा।
अब दर्द और बुखार के लिए अलग दवा
डॉक्टर्स मरीज की जरूरत के हिसाब से पैरासिटामोल, आइबुप्रोफेन या दूसरी कोई दवा लिख सकते हैं। बच्चों के लिए निमेसुलाइड पहले से ही बैन थी, इसलिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें