Advertisment

Live Update 30 december: ईरान ने कनाडा की रॉयल कैनेडियन नेवी को आतंकी संगठन घोषित किया

anurag dubey & Shaurya Verma
एडिट
New Update
live update

Breaking News Live Update 30 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

Advertisment
  • Dec 30, 2025 20:56 IST

    महिला कांग्रेस में बड़ा फेरबदल; मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई टीम को दी हरी झंडी

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महिला कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए महासचिवों, सचिवों और राष्ट्रीय समन्वयकों की सूची को अंतिम मंजूरी दे दी है। पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। नई टीम में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों और भविष्य की रणनीतियों के मद्देनजर महिला विंग को अधिक सशक्त और सक्रिय बनाया जा सके।



  • Dec 30, 2025 20:46 IST

    सऊदी अरब का यमन के मुकल्ला पोर्ट पर हवाई हमला, UAE से हथियारों की खेप आने का आरोप

    untitled-design-2025-12-30t160816777_1767091008

    सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खाड़ी क्षेत्र में तनाव अचानक बढ़ गया है। मंगलवार सुबह सऊदी वायुसेना ने यमन के मुकल्ला पोर्ट पर हवाई हमला किया, जिसके बाद यमन की स्थिति और अधिक अस्थिर हो गई। सऊदी अरब का दावा है कि UAE के फुजैरा पोर्ट से दो जहाज हथियारों और सैन्य वाहनों की खेप लेकर यमन पहुंचे थे और इन्हें अलगाववादी गुट सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल को दिया जाना था।

    सऊदी अरब ने कहा कि दोनों जहाजों के ट्रैकिंग सिस्टम बंद थे और इनमें छुपाकर हथियार उतारे जा रहे थे। सऊदी वायुसेना ने रात के समय सीमित हवाई हमला कर उन कंटेनरों को निशाना बनाया, जिनमें कथित तौर पर हथियार लदे थे। सऊदी का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र की स्थिरता और यमन में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी थी।

    UAE ने सऊदी के दावों को पूरी तरह गलत बताया। उसका कहना है कि जिन सैन्य वाहनों की बात की जा रही है, वे यमन में तैनात अमीराती सैनिकों के लिए थे और इन्हें सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की सहमति से भेजा गया था। UAE ने यह भी कहा कि हवाई हमला दोनों देशों के बीच सहयोग को नुकसान पहुंचाता है।

    हवाई हमले के बाद यमन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए UAE के साथ रक्षा समझौता रद्द कर दिया। प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल के प्रमुख रशाद अल-अलीमी ने घोषणा की कि यमन में मौजूद UAE की सेनाओं को 24 घंटे में देश छोड़ना होगा।



  • Dec 30, 2025 19:58 IST

    ईरान का कनाडा पर बड़ा पलटवार: रॉयल कैनेडियन नेवी को आतंकी संगठन घोषित किया

    Iran labels canadian navy force as terrorist gorups

    ईरान और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए कनाडा की रॉयल कैनेडियन नेवी को आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित कर दिया। यह निर्णय कनाडा द्वारा वर्ष 2024 में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकवादी संगठन की सूची में डालने के जवाब में लिया गया है।

    ईरान ने अपने बयान में कहा कि IRGC को आतंकी घोषित करना अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन है, क्योंकि यह सैन्य बल ईरान की आधिकारिक सशस्त्र सेनाओं का हिस्सा है। तेहरान ने इसे कनाडा का पूर्णत: राजनीतिक और पक्षपाती फैसला बताया।

    ईरान ने ‘पारस्परिकता के सिद्धांत’ के तहत यह कदम उठाया, हालांकि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस घोषणा के व्यावहारिक प्रभाव क्या होंगे—क्या कनाडा की नौसेना के कर्मियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया जाएगा, संपत्ति जब्त होगी या अन्य कठोर कदम उठाए जाएंगे।



  • Dec 30, 2025 19:44 IST

    बहराइच में भेड़ियों के हमले में बच्चों की मौत के चलते DFO बहराइच हटाए गए

    8e4a41f8-9147-43dc-b8b6-30607cb00d4f

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में भेड़ियों के हमले में बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। घटना के बाद विभागीय लापरवाही के आरोपों पर DFO बहराइच राम सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

    बहराइच में लगातार हो रहे भेड़ियों के हमलों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। दो बच्चों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने वन विभाग की जिम्मेदारियों की समीक्षा कर सख्त फैसले लिए। इसी क्रम में एटा के DFO सुंदरेशा को बहराइच का नया DFO नियुक्त किया गया है।
    प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में वन्यजीव नियंत्रण, सुरक्षा इंतज़ाम और निगरानी को दुरुस्त करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे। नए DFO को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावित गांवों में कैंप कर स्थिति की निगरानी करें और भेड़ियों की मूवमेंट पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।



  • Dec 30, 2025 18:13 IST

    डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की नई सदस्य

    Dr. Pinkesh Lata Raghuvanshi

    मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का नया सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। मूल रूप से विदिशा की निवासी डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी की यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी। राज्य सरकार ने उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए आयोग के रिक्त पद पर उनकी तैनाती की है।



  • Dec 30, 2025 17:24 IST

    यूपी में SIR की समय सीमा बढ़ी, अब 6 जनवरी को जारी होगी पहली मतदाता सूची

    sir-process-has-been-completed-in-up

    उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर जारी कार्यक्रम में संशोधन करते हुए नई तिथियां घोषित की हैं। अब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को होगा, जिसे पहले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाना था। इसके बाद मतदाता सूची के अपडेट से जुड़े सभी चरणों को नई समय सीमा के अनुरूप आगे बढ़ा दिया गया है।

    संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, दावे और आपत्तियां दाखिल करने की निर्धारित अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक रहेगी। इस दौरान नए वोटर बनने, नाम सुधार, पता परिवर्तन और मृत मतदाताओं के नाम हटाने जैसे आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों की जांच, दावों और आपत्तियों पर निर्णय की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई के बाद प्रदेश की अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी।



  • Dec 30, 2025 17:16 IST

    अहमदाबाद: कलाना गांव में दो गुटों के बीच पथराव, अब तक 42 लोग हिरासत में

    Ahmedabad Kalana Gaon 2 grpoups unrest

    अहमदाबाद ग्रामीण के सानंद तालुका स्थित कलाना गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद देखते ही देखते बड़े उपद्रव में बदल गया। शुरुआती झगड़ा एक तेज रफ्तार बाइक को लेकर शुरू हुआ, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि अगले ही दिन दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गांव में पथराव शुरू हो गया। अचानक हुई इस झड़प से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

    घटना की जानकारी मिलते ही अहमदाबाद ग्राम्य एसपी ओमप्रकाश जाट समेत भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए पूरे गांव में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान खेतों और आसपास छिपे उपद्रवियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद अब तक 42 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों गुटों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहले दिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद शांत हो गया था, लेकिन आज सुबह फिर तनाव भड़क गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा, जिसमें दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए गांव के कई मकानों को एहतियातन खाली करा दिया गया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।



  • Dec 30, 2025 16:25 IST

    बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक अन्सार सदस्य बताया गया

    Credits: सोमय टीवी, TheTreeni 

    बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले के भालुका इलाके में 29 दिसंबर 2025 को एक परिधान फैक्ट्री में 42 वर्षीय हिंदू अन्सार सदस्य बजेंद्र बिस्वास की गोली लगने से मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उन्हें उनके ही सहकर्मी नोमान मिया ने गोली मारी, जिसके बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

    सोमय टीवी की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, घटना स्थल पर भारी भीड़ जुटी और पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। पुलिस ने नोमान मिया को गिरफ्तार कर कहा कि गोली चलने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, घटना को लेकर समुदाय में गुस्सा है, क्योंकि हाल के सप्ताहों में मymensingh क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें 19 दिसंबर को कथित धर्म-अपमान के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या भी शामिल है।



  • Dec 30, 2025 15:54 IST

    सीेएम प्रमोद सावंत: गोवा में बनेगा तीसरा जिला, "आस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट" का रूप मिलेगा

    पोरवोरिम: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य में जल्द ही तीसरा जिला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से चार तालुकों को मिलाकर नया जिला बनाने पर सहमति बनी है।

    सीएम सावंत ने कहा कि तीसरे जिले का गठन विकास योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर तरीके से पहुंच सकेगी और नए जिले को "आस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट" के रूप में विकसित किया जाएगा।



  • Dec 30, 2025 15:32 IST

    शफाली वर्मा ICC महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंची

    भारत की आक्रामक ओपनर शफाली वर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में तीन अर्धशतक जड़ने के बाद शफाली आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।

    शफाली ने सीरीज में 60 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर 794 अंक तक पहुंच बनाई, वह अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से पीछे हैं। इससे पहले, 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में उन्होंने 87 रन और दो विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था, जिसने भारत को खिताब बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

    ANI डिजिटल की पोस्ट में उनकी इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए बताया गया कि शफाली लंबे समय बाद फिर टॉप 10 में लौटी हैं, जहां वह पहले नंबर पर भी रह चुकी हैं। उसी पोस्ट में यह भी बताया गया कि भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी रैंकिंग में उछाल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जो भारतीय टीम की लगातार सफलताओं को दर्शाता है।



  • Dec 30, 2025 12:53 IST

    2026 में प्रचंड बहुमत से बंगाल में बनाएंगे सरकार...', अमित शाह ने आंकड़ा सामने रखकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है. उन्होंने याद दिलाया कि 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारतीय तिरंगा फहराया था. उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए अब से अप्रैल तक का समय बेहद महत्वपूर्ण है और जनता भयमुक्त और कुशासन रहित सरकार बनाने के लिए तैयार है. अमित शाह ने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यदि बंगाल में भाजपा सरकार बनती है तो यहां विकास की गंगा बहने लगेगी. अमित शाह ने बताया कि बंगाल में घुसपैठ को रोकने के लिए विशेष ग्रिड बनाए जाएंगे और घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा.

    amit shah kolkata press conference west bengal assembly election tmc corruption misgovernance development '2026 में प्रचंड बहुमत से बंगाल में बनाएंगे सरकार...', अमित शाह ने आंकड़ा सामने रखकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी



  • Dec 30, 2025 12:40 IST

    उत्‍तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा; खाई में गिरी यात्री बस, 7 की मौत, कई घायल

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक यात्री बस खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में 6 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. बस रामनगर की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। 

    uttarakhand-bus-accident_
    uttarakhand-bus-accident_



  • Dec 30, 2025 12:29 IST

    प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ की सगाई 

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी महिला दोस्त अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है. बेग दिल्ली की ही रहने वाली हैं और रेहान की तरह ही फोटोग्राफर हैं. दोनों परिवार ने इस कार्यक्रम को बेहद निजी रखा था. इसकी जानकारी बेहद करीबियों को ही दी गई थी. बताया जाता है कि अवीवा को फोटोग्रॉफी का शौक है. वहीं रेहान भी फोटोग्रॉफी से जुड़े रहे हैं

    रेहान और अवीवा वेग
    रेहान और अवीवा वेग



  • Dec 30, 2025 10:27 IST

    यूपी बोर्ड की 2026 परीक्षा के सेंटर फाइनल, 8033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, 10वीं,12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी-12 मार्च तक

    माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। परिषद की परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक 24 दिसंबर 2025 को हुई थी। इस बैठक में समिति की मंजूरी के बाद पूरे प्रदेश में कुल 8033 परीक्षा केंद्र अंतिम रूप से तय किए गए हैं।

    UPMSP Releases Final List of Exam Centers for UP Board Exams 2026



  • Dec 30, 2025 09:43 IST

    बांग्लादेश में  भारतीयों के वर्क परमिट रद्द की मांग

    कट्टरपंथी संगठन इंकलाब मंच ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से संकटग्रस्त देश में सभी भारतीयों के वर्क परमिट रद्द करने की मांग की है. स्‍थानीय मीडिया ने यह खबर दी है. यह संगठन आज उसी पड़ोसी देश के खिलाफ जहर उगल रहा है, जिसने बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाई थी. इंकलाब मंच का गठन कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान बिन हादी (32) ने किया था, जिसकी इस महीने की शुरुआत में नकाबपोश हत्यारों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

    Cancel Indian Work Permits Bangladesh: 'भारतीयों के वर्क परमिट रद्द करो':  उस्मान हादी के छात्र गुट का अल्टीमेटम, क‍ितना होगा असर - News18 हिंदी



  • Dec 30, 2025 09:40 IST

    ललित मोदी ने वायरल वीडियो पर माफी मांगी

    भगोड़े ललित मोदी ने विजय माल्या के साथ अपना एक वीडियो शेयर करने पर सोमवार को भारत सरकार से माफी मांगी। मोदी ने X अकाउंट पर लिखा....मेरे बयान से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हों, खासकर भारत सरकार की, तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। बयान का आशय वैसा नहीं था, जैसा उसे समझा गया। किसी भी गलतफहमी के लिए फिर से माफी मांगता हूं।

    Lalit Modi: ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफी, 'भारत के दो सबसे बड़े  भगोड़े' वाले वीडियो पर विवाद के बाद लिया यू-टर्न | Moneycontrol Hindi



  • Dec 30, 2025 09:40 IST

    बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया का निधन

    बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का आज सुबह 6 बजे 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वे 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं।खालिदा पिछले कई साल से सीने में इन्फेक्शन, लिवर, किडनी, डायबिटीज, गठिया और आंखों की परेशानी से जूझ रहीं थीं। उनके परिवार और पार्टी नेताओं ने निधन की पुष्टि की है।

    khaleda-zia_



Breaking News live update
Advertisment
चैनल से जुड़ें