/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/international-cheetah-day-cm-mohan-yadav-to-release-3-cheetah-shikara-boats-bhopal-bada-talab-cg-cm-hindi-news-2025-12-04-08-21-56.jpg)
Latest Updates 4 December: 4 दिसंबर, गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
भारत आएंगे व्लादिमीर पुतिन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/modi-putin-2025-12-04-08-34-27.jpg)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं। 4-5 दिसंबर को वो देश की यात्रा करेंगे। जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह पिछले 4 वर्षों में उनकी पहली भारत यात्रा होगी। पुतिन के इस दौरे के दौरान कई बड़े समझौते होंगे, बिजनेस लीडर्स से मुलाकात होगी। साथ ही एक शाही डिनर होगा। राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे, लगभग शाम 7 बजे तक वो दिल्ली पहुंच सकते हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनके सम्मान में एक निजी डिनर की मेजबानी करेंगे। यह दौरा भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का प्रतीक भी है। पुतिन ने इससे पहले साल 2022 में भारत का दौरा किया था।
भोपाल के बड़े तालाब में शिकारा नाव
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/shikaara-bhopal-2025-12-04-08-36-20.jpeg)
भोपाल के बड़े तालाब में पर्यटक डल झील की तरह शिकारा नाव का आनंद ले सकेंगे। ये MP के वॉटर टूरिज्म को नई पहचान देंगी और पर्यटकों को प्रकृति की गोद में सुकून के कुछ पल बिताने का मौका देंगी। शिकारा बोट राइड को लेकर बाहर से भोपाल घूमने आए लोगों में उत्साह है। शिकारा बोट्स राइड के दौरान पर्यटक बर्ड वॉचिंग भी कर सकेंगे। शिकारा नाव में दूरबीन की व्यवस्था भी होगी। टूरिस्ट राइड के दौरान लोकल फूड का आनंद भी उठा सकेंगे।
कूनो में बाड़े से जंगल में छोड़े जाएंगे चीते
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/kuno-cheetah-2025-12-04-08-37-49.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर गुरुवार यानी 4 दिसम्बर को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 3 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश को चीता परियोजना की सौगात मिली थी। तब प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितम्बर, 2022 को अपने जन्म-दिवस पर कूनो पालपुर में चीते छोड़कर प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। उस वक्त नामीबिया से 8 चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। वर्तमान में कूनो पालपुर और गांधी सागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
CG के सीएम का बलौदाबाजार दौरा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/cg-cm-vishnudeo-sai-hindi-news-2025-12-04-08-44-02.jpg)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलौदाबाजार जिले के सुहेला में 4 दिसंबर 2025 को 194.79 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें 41.91 करोड़ रुपये के 94 कार्यों का लोकार्पण और 152.87 करोड़ रुपये के 80 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। यह कार्यक्रम तहसील मुख्यालय सुहेला के दुर्गा उत्सव मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यूपी में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/up-cm-adityanath-2025-12-04-08-45-04.jpg)
पूर्वी उत्तर प्रदेश में नौ दशक से अधिक समय से शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत के रूप में प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ गुरुवार (4 दिसंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगा। मुख्यमंत्री, बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर इस शिक्षा परिषद के मुख्य संरक्षक हैं। गुरुवार सुबह 9:30 बजे से होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एसडीआरए के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी उपस्थित रहेंगे। संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन 10 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शामिल होंगे।
4 दिसंबर को दिखेगा सुपरमून
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/supermoon-4-december-2025-12-04-08-46-12.jpg)
4 दिसंबर की शाम आसमान देखने लायक होगा। आज पूर्ण शीत चंद्रमा यानी कोल्ड मून लोगों को दिखेगा। इसे अंग्रेजी में Cold Moon कहा जाता है। यह चांद दिसंबर की ठंड और लंबी रातों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है और खास बात यह है कि यह सिर्फ कोई साधारण पूर्णिमा नहीं, बल्कि 2025 का तीसरा और आखिरी सुपरमून भी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें