Advertisment

Ikkis Poster Release : धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, निधन पर छलका फैंस का दर्द

धर्मेंद्र के निधन के बीच उनकी आखिरी फिल्म ‘Ikkis’ का नया पोस्टर जारी हुआ है। अरुण खेतरपाल की वीरगाथा पर आधारित इस फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस भावुक हो उठे।

author-image
Shashank Kumar
एडिट
Ikkis Poster Dharmendra Death

Ikkis Poster

Ikkis Poster Release Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से जहां पूरा फिल्म उद्योग और देश भर के प्रशंसक शोक में डूबे हुए हैं, वहीं इसी बीच उनकी अंतिम फिल्म ‘Ikkis’ का नया पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा और फैंस ने पुरानी यादें साझा करते हुए धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

धर्मेंद्र की अंतिम झलक ने भावुक किए फैंस

नए पोस्टर में धर्मेंद्र गंभीर, शांत और बेहद मजबूत किरदार में नजर आ रहे हैं। यह लुक उनके लंबे फिल्मी करियर की परिपक्वता और गहरे अनुभव को दर्शाता है। पोस्टर देखते ही प्रशंसकों ने लिखा- 

  • “धर्मेंद्र जी को अंतिम बार देखना भारी लग रहा है।”

  • “अब यह पोस्टर और भी खास हो गया है।”

  • “आज उनकी कमी और ज्यादा महसूस हुई।”

धर्मेंद्र की उपस्थिति इस फिल्मको एक खास भावनात्मक गहराई देती है, और यही वजह है कि पोस्टर आते ही फैंस उन्हें याद करते हुए भावुक हो उठे।

Advertisment

अरुण खेतरपाल की वीरता पर आधारित है फिल्म ‘इक्कीस’

‘Ikkis’ भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की शौर्य गाथा पर आधारित है, जो 1971 की बैटल ऑफ बसंतर में मात्र 21 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेतरपाल की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

धर्मेंद्र इस कहानी में अगस्त्य द्वारा निभाए गए किरदार के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे। पोस्टर पर लिखा संवाद- “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।” सीधे-सीधे अरुण खेतरपाल की बहादुरी और उनके अमर बलिदान को समर्पित है।

फिल्म की टीम और महत्वपूर्ण कलाकार

इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो अपनी सटीक और गहन कहानी कहने की शैली के लिए मशहूर हैं।

Advertisment
  • प्रोडक्शन: Maddock Films

  • स्क्रीनप्ले:श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा लाढा सुरती

  • मुख्य कलाकार: अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जैदीप अहलावत, सिकंदर खेर

फिल्म की टीम का कहना है कि यह सिर्फ एक युद्ध फिल्म नहीं, बल्कि पिता और बेटे के रिश्ते की भावनाओं, जिम्मेदारियों और बलिदान को भी खूबसूरती से पेश करती है।

ये भी पढ़ें: Dharmendra: धरम से धर्मेंद्र तक का सफर, 19 की उम्र में शादी, जानें कैसे आम लड़का बना बॉलीवुड का ही-मैन

Advertisment

25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘Ikkis’

फिल्म मेकर्स ने पोस्टर के साथ रिलीज डेट की पुष्टि की है। ‘Ikkis’25 दिसंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा- “फादर्स बेटे तैयार करते हैं, लेकिन लेजेंड्स एक राष्ट्र तैयार करते हैं।” यह लाइन धर्मेंद्र और अरुण खेतरपाल दोनों की विरासत को खूबसूरती से जोड़ती है।

फैंस क्यों हो रहे हैं भावुक?

धर्मेंद्र का करियर पांच दशकों से भी अधिक लंबा रहा और वह अपनी सादगी, सौम्यता और गर्मजोशी के कारण देशभर के लोगों के दिलों में बसते थे। उनका अंतिम बार बड़े पर्दे पर दिखाई देना फैंस के लिए एक बेहद भावुक पल बन गया है।

ये भी पढ़ें:Dharmendra Death Live Update: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, बड़े बेटे सनी ने किया अंतिम संस्कार, 25 को आने वाली थी आखिरी फिल्म

Dharmendra Death Ikkis Poster Release
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें