Advertisment

IAS Transfer List: केंद्र में 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कृषि, पेट्रोलियम, दूरसंचार के सचिव बदले

केंद्र सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। 7 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। पेट्रोलियम, दूरसंचार, कृषि और फार्मास्यूटिकल्स के सचिव बदले गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
ias transfer list 7 officers hindi news

7 IAS अधिकारियों के तबादले

हाइलाइट्स

  • केंद्र में प्रशासनिक फेरबदल

  • 7 IAS अफसरों के ट्रांसफर

  • कई विभागों के सचिव बदले

Advertisment

IAS Transfer List: गुरुवार देर रात केंद्र सरकार ने बड़ा प्रशासिनक फेरबदल किया। 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। IAS मनोज जोशी सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ लैंड रिसोर्सेज, मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट को सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स, मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स बनाया गया है।

IAS Transfer List

ias transfer list 7 officers

IAS  मनोज जोशी (KL:89)

डिपार्टमेंट ऑफ लैंड रिसोर्सेज एंड रूरल डेवलपमेंट के सेक्रेटरी हैं। उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स, मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का सेक्रेटरी बनाया गया है।

IAS वी. विद्यावती (KN:91)

मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की सेक्रेटरी थीं। अब मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट के डिपार्टमेंट ऑफ एम्पावरमेंट ऑफ डिसेबिलिटीज में सेक्रेटरी की जिम्मेदारी निभाएंगी।

Advertisment

IAS नीरज मित्तल (TN:92)

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स के सेक्रेटरी थे। उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का सेक्रेटरी बनाया गया है, वे IAS पंकज जैन (AM:90) की जगह लेंगे।

IAS अमित अग्रवाल (CG:93)

डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स के सेक्रेटरी थे। अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स के सेक्रेटरी का चार्ज संभालेंगे। वे नीरज मित्तल की जगह लेंगे।

IAS सुनील पालीवाल (TN:93)

चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन और इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को सेक्रेटरी के रैंक पर प्रमोट किया गया है। उन्हें पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज मिनिस्ट्री में अपॉइंट किया गया है।

Advertisment

IAS श्रीवत्स कृष्णा (KN:94)

टूरिज्म मिनिस्ट्री कैडर में काम कर रहे हैं। उन्हें वी. विद्यावती की जगह टूरिज्म मिनिस्ट्री का सेक्रेटरी बनाया गया है।

IAS आतिश चंद्रा (BH:94)

प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में स्पेशल सेक्रेटरी को 1 फरवरी 2026 से एग्रीकल्चर और फार्मर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 2 IAS और 8 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा

Advertisment
IAS transfer ias transfer list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें