Advertisment

Goa Cylinder Blast: गोवा के नाइट क्लब में भीषण हादसा, सिलेंडर के विस्फोट से उठी लपटें, 23 कर्मचारियों की मौत

उत्तरी गोवा के अर्पोरा गांव के एक नाइट क्लब में विस्फोट की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

author-image
sanjay warude
Goa Cylinder Blast

Goa nightclub cylinder blast: उत्तरी गोवा के अर्पोरा गांव के एक नाइट क्लब में शनिवार-रविवार देर रात सिलेंडर के विस्फोट हुए। इस भीषण अग्निकांड में कम से कम 23 कर्मचारियों की मौत हो गई। 

Advertisment

गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार के मुताबिक, यह हादसा क्लब के अंदर सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ, जिसके चलते आग तेजी से फैली। पुलिस महानिदेशक (DGP) कुमार ने पुष्टि की है कि बचाव दल द्वारा अब तक 23 शव बरामद किए गए हैं और सभी मृतक क्लब के ही कर्मचारी थे।

सीएम प्रमोद सांवत पहुंचे घटना स्थल

घटना की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक लोबो ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी भी पर्यटक के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Goa Cylinder Blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें