Advertisment

Ethiopia Volcano Ash: इथियोपिया ज्वालामुखी की राख का असर, दिल्ली तक पहुंची धूल, उड़ानें रद्द—आसमान में छाया अंधेरा

Ethiopia Volcano Ash Cloud Effect in India News: इथियोपिया के हैली गब्बिन ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद तबाही मची है। इसका असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
Volkeno

Ethiopia Volcano Ash Cloud Effect in India News: इथियोपिया के हैली गब्बिन ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद तबाही मची है। इसका असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। यहां उठी राख का विशाल बादल 25 हजार से 45 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत तक पहुंच चुका है। इसके असर से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में दिखने लगा है। 

Advertisment

इसके असर से राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है। आसमान में जहरीला स्मॉग छा गया है।  आनंद विहार, एम्स और सफदरजंग के आसपास दृश्यता कम हो चुकी है। इसके ज्वालामुखी राख के कारण अकासा एयर, इंडिगो और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदल दिए गए हैं तो वहीं कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। 

चेतावनी जारी 

इसे लेकर DGCA ने एयरलाइंस को चेतावनी जारी कर कहा है कि राख वाले क्षेत्रों और ऊंचाइयों से दूर उड़ान भरें, साथ ही रूट बदलने और इंजनों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, आसमान में सतह पर हवा की गुणवत्ता पर ज्यादा असर नहीं होगा पर इससे ऊंचाई पर उड़ानों पर खतरा बना रह सकता है। 

Ethiopia Volcano Ash Ethiopia Volcano Ash Cloud Effect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें