/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/whatsapp-image-2025-12-15-10-06-27.jpg)
latest news update
Breaking News Live Update 15 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 15, 2025 16:06 IST
स्टेडियम में मौजूद फैंस लियोनेल मेसी के आने का बेसब्री से इंतजार
- Dec 15, 2025 16:04 IST
जंतर-मंतर पर यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ‘वोट चोरी’ के नारे; चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 15 दिसंबर 2025 को भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “वोट चोरी” के नारे लगाते हुए हालिया चुनावों में कथित तौर पर चुनावी अनियमितताओं का आरोप लगाया। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत पार्टी युवा मतदाताओं को सक्रिय करने और चुनावी पारदर्शिता के मुद्दे को राष्ट्रीय बहस के केंद्र में लाना चाहती है।
#WATCH | Delhi | The Indian Youth Congress holds a protest at Jantar Mantar against the central government, over the issue of "vote chori" pic.twitter.com/4dmewH2cbJ
— ANI (@ANI) December 15, 2025ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि 500 से अधिक युवा प्रदर्शनकारी सफेद टोपी पहने, तिरंगा झंडा लहराते और मुट्ठियां उठाकर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन नारों और पोस्टरों के जरिए संदेश कड़ा था—युवा कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी, EVM से जुड़ी शंकाओं और शिकायतों पर कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया।
यह प्रदर्शन एक दिन पहले, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की मेगा रैली के बाद हुआ, जहां राहुल गांधी ने भारत निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। रैली में उन्होंने 2024 के चुनावों से जुड़े आरोपों—मतदाता सूची की विसंगतियां और EVM से संबंधित आशंकाओं—का हवाला देते हुए स्वतंत्र और पारदर्शी जांच की मांग की थी।
- Dec 15, 2025 15:44 IST
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे नितिन नबीन, अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यालय में खासा उत्साह देखने को मिला। जैसे ही नितिन नबीन मुख्यालय पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय” और “नितिन नबीन जिंदाबाद” के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। यह दृश्य पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक मजबूती का संकेत माना जा रहा है।
Delhi BJP President Virendraa Sachdeva welcomes BJP's newly-appointed national working president, Bihar Minister Nitin Nabin, upon his arrival in Delhi.
— ANI (@ANI) December 15, 2025
(Source: Delhi BJP) pic.twitter.com/9aZwFni1Meबीजेपी मुख्यालय में आयोजित इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। इसके अलावा पार्टी के कई कद्दावर नेता, सांसद, संगठन पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी नितिन नबीन के स्वागत के लिए पहुंचे।
- Dec 15, 2025 15:38 IST
भारत-यूएई स्ट्रैटिजिक के बाद इज़राइल दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अहम कूटनीतिक बैठकों के बाद इज़राइल की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जयशंकर अबू धाबी में यूएई नेतृत्व के साथ उच्चस्तरीय संवाद के बाद इज़राइल में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
Jaishankar to visit Israel following India-UAE strategic dialogue in Abu Dhabi
— ANI Digital (@ani_digital) December 15, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/NiUqeO7RoG#Jaishankar#Israel#UAEpic.twitter.com/qkOfFtL6F9विदेश मंत्रालय के अनुसार, डॉ. जयशंकर यूएई के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ 16वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक और 5वें रणनीतिक संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। इन बैठकों में भारत और यूएई के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, तकनीक और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक समीक्षा की जाएगी। भारत और यूएई के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिहाज से यह संवाद बेहद अहम माना जा रहा है।
इससे पहले डॉ. जयशंकर ने 16वें सिर बनी यास फोरम में हिस्सा लिया, जो 12 से 14 दिसंबर तक अबू धाबी के पश्चिमी क्षेत्र में आयोजित हुआ। यह वार्षिक मंच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए जाना जाता है, जिसमें शांति, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस फोरम में खाड़ी और अरब देशों के नेताओं के साथ-साथ यूरोप और एशिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
यूएई चरण के बाद विदेश मंत्री इज़राइल जाएंगे, जहां वे अपने समकक्ष विदेश मंत्री गिदोन साअर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान भारत-इज़राइल संबंधों, क्षेत्रीय सुरक्षा, रक्षा सहयोग और मौजूदा भू-राजनीतिक हालात पर चर्चा होने की संभावना है। यह यात्रा पश्चिम एशिया में भारत की सक्रिय और संतुलित कूटनीति को दर्शाती है।
- Dec 15, 2025 15:10 IST
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिल्ली पहुंचे
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिल्ली पहुंचे। वे अपने G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के चौथे और आखिरी पड़ाव के लिए देश की राजधानी दिल्ली आए हैं।
#WATCH | Star footballer Lionel Messi arrives in Delhi. He is the national capital for the fourth and final leg of his G.O.A.T. India Tour 2025. pic.twitter.com/meyxVqYZU5
— ANI (@ANI) December 15, 2025 - Dec 15, 2025 14:32 IST
राम मंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन
राम मंदिर आंदोलन के संत और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार को निधन हो गया। मध्यप्रदेश के रीवा में दोपहर 12.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 67 साल के थे। वेदांती की रीवा में रामकथा चल रही थी। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
/bansal-news/media/post_attachments/3b78b6e7-c7e.jpg)
- Dec 15, 2025 13:57 IST
मनरेगा की जगह ‘जी राम जी’ योजना लाने की तैयारी,125 दिन रोजगार गारंटी, 15 दिन तक काम नहीं मिला तो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर अब ‘जी राम जी’ योजना किया जाएगा। सरकार इसके लिए संसद में एक नया विधेयक लाने की तैयारी में है और इसकी प्रति सांसदों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। सरकार के प्रस्ताव के अनुसार, इस योजना का आधिकारिक नाम ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB-G RAM G होगा। इसका मकसद ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाना और लोगों की आजीविका को मजबूत करना है।
/bansal-news/media/post_attachments/62e3cccd-9f2.png)
- Dec 15, 2025 13:19 IST
प्रयागराज में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, छात्र बोले जबरदस्ती कर रही पुलिस
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने प्रतियोगी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र गेट के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रों को वहां से हटाने लगी। इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प, धक्का-मुक्की हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/15/gifmagicsite-32_1765783448-306382.gif)
- Dec 15, 2025 12:36 IST
प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन शुरू, एक छात्र की बिगड़ी तबीयत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने प्रतियोगी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों को रोकने के लिए इस वक्त आयोग के सामने लगभग 300 की संख्या में पुलिस, PAC और RAF के जवान तैनात हैं। वहीं प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/15/gifmagicsite-27_1765781827-923787.gif)
- Dec 15, 2025 12:13 IST
पीयूष गोयल को तमिलनाडु में आगामी चुनावों के लिए भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त
पीयूष गोयल को तमिलनाडु में आगामी चुनावों के लिए भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। अर्जुन राम मेघवाल और मुरलीधर मोहोल सह-प्रभारी होंगे।
Baijayant Panda appointed as BJP Election Incharge for the forthcoming elections in Assam.
— ANI (@ANI) December 15, 2025
Sunil Kumar Sharma and Darshana Ben Jardosh to be the Co-Incharge pic.twitter.com/7mgPW6nQfl - Dec 15, 2025 12:11 IST
असम में आगामी चुनावों के लिए बाईजयंत पांडा को भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त
असम में आगामी चुनावों के लिए बाईजयंत पांडा को भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। सुनील कुमार शर्मा और दर्शना बेन जारदोश सह-प्रभारी होंगे।
Baijayant Panda appointed as BJP Election Incharge for the forthcoming elections in Assam.
— ANI (@ANI) December 15, 2025
Sunil Kumar Sharma and Darshana Ben Jardosh to be the Co-Incharge pic.twitter.com/7mgPW6nQfl - Dec 15, 2025 12:10 IST
पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर संसद में बवाल, बीजेपी बोली, राहुल सोनिया माफ़ी मांगे
संसद सत्र के 11 वे दिन राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला है. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है। लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी जी की कब्र खोदने की बात कही गई थी। यह देश के लिए बहुत दुखद समय है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है। कांग्रेस के सारे बड़े नेता उस रैली में मौजूद थे और पीएम मोदी की कब्र खोदने का नारा लगाया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/ace/ws/660/cpsprodpb/F435/production/_128971526_p0f8ds2r.jpg-842132.webp)
- Dec 15, 2025 11:30 IST
प्रयागराज में छात्र करेंगे UPPSC का घेराव, सभी छात्र नेता डिटेन, PAC और RAF सतर्क
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने प्रतियोगी छात्रों का बड़ा आंदोलन आज सोमवार से शुरू होने वाला है। हजारों छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की चेतावनी दे चुके हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने UPPSC की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस, PAC और RAF के जवान लगाता फ्लैग मार्च कर रहे हैं। सभी छात्र नेताओं को डिटेन कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/15/gifmagicsite-25_1765775568-520619.gif)
- Dec 15, 2025 10:20 IST
सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने ‘लौह पुरुष’ के योगदान को किया याद
सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति दिवस के मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित भाजपा नेताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया।
दरअसल, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल की सोमवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,”लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अखंड और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।”
भारत रत्न सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा लेने का भी एक विशेष अवसर है। उन्होंने देशवासियों में राष्ट्रीय एकता की जो भावना भरी, वो ‘विकसित भारत’ के लिए ऊर्जा का स्रोत है। राष्ट्र निर्माण में उनकी अद्वितीय भूमिका सशक्त और सामर्थ्यवान भारत के लिए… https://t.co/kJlulprPry
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, मजबूत भारत के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। सरदार साहब ने खंड-खंड में बंटे आजाद भारत को तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एकीकृत कर मजबूत राष्ट्र का सुदृढ़ रूप दिया।”
राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, मजबूत भारत के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 15, 2025
सरदार साहब ने खंड-खंड में बँटे आजाद भारत को तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एकीकृत कर मजबूत राष्ट्र का सुदृढ़ रूप दिया। देश के पहले गृह मंत्री के रूप में माँ… pic.twitter.com/VbhqEsGFEn - Dec 15, 2025 10:10 IST
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मरने वालों में एक 10 साल की बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल है। इसके अलावा 45 लोग घायल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/ace/standard/480/cpsprodpb/fddc/live/cba651e0-9709-11f0-9cf6-cbf3e73ce2b9-707146.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/639014104196732139-2025-12-15-16-06-27.jpg)
चैनल से जुड़ें