Advertisment

मध्यप्रदेश में बन रहा सबसे बड़ा रेलवे फ्लाईओवर, शिवराज करेंगे उद्घाटन

मध्यप्रदेश में बन रहा सबसे बड़ा रेलवे फ्लाईओवर, शिवराज करेंगे उद्घाटन Country s largest railway flyover being built in Katni Madhya Pradesh vkj

author-image
deepak
मध्यप्रदेश में बन रहा सबसे बड़ा रेलवे फ्लाईओवर, शिवराज करेंगे उद्घाटन

कटनी : देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रेन सबसे अच्छा साधन माना जाने लगा है। लोग अन्य साधनों की अपेक्षा ट्रेनों में सफर करना पसंद करते है। ऐसे में ट्रेनों का ट्रैफिक भी तेजी से बढ़ा है। ट्रेनों से होने वाली ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए रेलवे अब ऐसे ओवरब्रिजों का निर्माण करने लगी है जो रेल लाइन की जगह फ्लाई ओवर से निकाला जाने जाए। ऐसे ही एक फ्लाईओवर का निर्माण मध्यप्रदेश के कटनी में किया जा रहा है जो प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बताया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सात अप्रैल इसका लोकार्पण करेंगे।

Advertisment

publive-image

देश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर?

रेलवे का दावा है कि यह फ्लाईओवर देश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है। यह फ्लाईओवर करीब 35 किमी ग्रेड सेपरेट बनाया जा रहा है। फ्लाईओवर बनने के बाद कटनी से गुजरने वाली मालगाडियों को कटनी रेलवे स्टेशन से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। मालगाड़ियो फ्लाईओवर से सीधे सिंगरौली से बीना निकल जाएंगी। खबरों के अनुसार फ्लाईओवर का 90 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। केवल 10 फीसदी काम बाकी है। इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 34.9 किमी है। इस इस फ्लाईओवर में 8 रेल ओवर ब्रिज, 6 मेजर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है। फ्लाईओवर को बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल और हैवी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह फ्लाईओवर 2023-24 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस फ्लाईओवर की कुल निर्माण लागत 1250 करोड़ बताई जा रही है। यह फ्लाईओवर कटनी से बिलासपुर और सिंगरौली तक सीधा जुडेगा।

publive-image

ग्रेड सेपरेटर बनने से मालगाड़ियों के परिचालन में होगी वृद्धि

कटनी में बनाए जा रहे ग्रेड सेपरेटर के बनने के बाद बीना-कटनी के रेलखण्ड में मालगाड़ियों के परिचालन में वृद्धि के साथ उनकी गति भी बढ़ेगी जिससे मालगाड़ियों के परिचालन समय में भी बचत होगी। साथ ही रेल आवागमन में आसानी और रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी। इसके अलावा फ्लाईओवर कटनी, नई कटनी, कटनी मुड़वारा जैसे अतिव्यस्त क्षेत्र से रेलखण्ड का बायपास होगा।

publive-image

Advertisment
चैनल से जुड़ें