Advertisment

Travel Diary: ऐसें देश जहां बिना फ्लाइट के किया जा सकता है सफर, बिना फ्लाइट करें दूसरे देशों की यात्रा

Travel Diary: विदेश घूमना है तो सबसे पहले फ्लाइट की ओर ही ध्यान जाता है. सिर्फ यही नहीं, विदेशी जाने और घूमने में खर्च भी बहुत ज्यादा आता है.

author-image
Kalpana Madhu
Travel Diary: ऐसें देश जहां बिना फ्लाइट के किया जा सकता है सफर, बिना फ्लाइट करें दूसरे देशों की यात्रा

Travel Diary: विदेश घूमना है तो सबसे पहले फ्लाइट की ओर ही ध्यान जाता है. सिर्फ यही नहीं, विदेशी जाने और घूमने में खर्च भी बहुत ज्यादा आता है. इसके चलते विदेश जाने का सपना अपनी आंखों में बसाए लोगों को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप बिना फ्लाइट में जाए विदेश में घूम सकते हैं? तो ये सुनकर शायद आपको भी भरोसा न हो

Advertisment

तो आइए बिना देर किए आज की ट्रैवल डायरी में आपको बताते हैं उन देशों के बारे में, जहां आप आसानी से जा सकते हैं.

   सिंगापुर

सिंगापुर एशिया का सबसे खूबसूरत देश : यह क्यों है खास, जानिए 12 मजेदार  बातें...। Singapore beautiful places

सड़क मार्ग से दिल्ली से सिंगापुर की दूरी तकरीबन 5926 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में आपको लगभग 91 घंटे का वक्त लग सकता है। सड़क मार्ग से सिंगापुर जाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, स्पेशल ओवरलैंड पर्मिट, पासपोर्ट, कार्नेट फीस और वीजा की आवश्यकता पड़ेगी।

सिंगापुर जाने के लिए पहले आपको इन रास्तों से गुजरना पड़ेगा - दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड और मलेशिया। इन राज्यों व देशों से होते हुए आखिर में आप अपने फाइनल डेस्टिनेशन सिंगापुर पहुंचेंगे।

Advertisment

   भूटान

4 Best Places in Bhutan to Visit In Hindi | 4 best places in bhutan to  visit | HerZindagi

भारत और भूटान की सीमा बस नाममात्र की है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल का जयगांव भारत और भूटान दोनों ही देशों को आपस में जोड़ने का काम करता है. यहां घूमने के बाद आप अकड़ से बोलिए कि हम भी विदेश घूमकर आए हैं.

   म्यांमार

Travel From India To Myanmar By Road,Myanmar जाने के लिए फ्लाइट की नहीं है  जरूरत, पैसे बचाकर भारत की इन सड़कों से भी पहुंच सकते हैं आसानी से - how to  travel

मिजोरमं के रास्ते आप आसानी से म्यांमार में प्रवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपके पासपासपोर्ट और सड़क मार्ग वाला म्यांमार का वीजा होना जरूरी है. आप चाहें तो म्यांमार के ही रास्ते थाईलैंड में जा सकते हैं. नवंबर से मार्च का वक्त म्यांमार आने के लिए सबसे अच्छा समय होता है.

   थाईलैंड

थाईलैंड ट्रिप पर जाने से पहले इन बातों का आप भी रखें ध्यान, सफर यादगार होगा  | things you should know before visiting thailand | HerZindagi

दिल्ली से थाईलैंड पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्ग से 4198 किलोमीटर के आसपास की दूरी तय करनी पड़ेगी। इस सफर में आपको 71 घंटे का समय लग सकता है और जैसा कि हमने ऊपर बताया यह समय कुछ कारणों से बढ़ भी सकता है।

Advertisment

सड़क के रास्ते से जाने के लिए इन जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स को ले जाना न भूलें जैसे वीजा, परमिट, इंटरनेशनल पासपोर्ट, 200 प्रतिशत कार्नेट फीस और लीड कार। साथ ही आपके साथ जाने वाले लोगों को भी इन डॉक्युमेंट्स को साथ में ले जाना जरूरी है।

   मलेशिया

Visit Malaysia 2020 | पर्यटन बढ़ाने के लिए मलेशिया ने लॉन्च किए ट्रेवल पास  | Patrika News

दिल्ली से मलेशिया का सफर तय करने के लिए आपको लगभग 5533 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। सड़क मार्ग से होते हुए आपको करीबन 97 घंटे का समय लग सकता है, लेकिन यह समय व्यक्ति से व्यक्ति के गाडी चलाने, कही ठहरने आदि गतिविधियों पर निर्भर करता है।

दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए आपको इन जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी जैसे पासपोर्ट, वीजा, आगमन व प्रस्थान के डॉक्यूमेंट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट। इतने लंबे सफर के लिए इन जरूरी डॉक्युमेंट्स को ले जाना न भूलें।

Advertisment
Can Indian citizens travel abroad What are the rules on foreign travel What does travel abroad mean What is foreign travel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें