Advertisment

दुनिया के ऐसे देश जहां 100 साल से भी ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं इंसान

दुनिया के ऐसे देश जहां 100 साल से भी ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं इंसान Countries of the world where humans live for more than 100 years nkp

author-image
Bansal Digital Desk
दुनिया के ऐसे देश जहां 100 साल से भी ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं इंसान

नई दिल्ली। भारत में लगातार खानपान में बदलाव प्रदूषण और मिलावट के कारण लोगों की उम्र घटती जा रही है। लोग अब कई बीमारियों के कारण कम उम्र में ही जान गंवा दे रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि विश्व में कई ऐसे देश भी हैं जहां लोग 100 साल से भी ज्यादा जीवित रहते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-

Advertisment

1. जापान

[caption id="attachment_104156" align="alignnone" width="1015"]Japan Japan[/caption]

जापान के लोग भी सबसे लंबे समय तक जीते हैं। डब्ल्यूएचओ के रिकॉर्ड के अनुसार, अधिकांश जापानी लोग अपने 75 वर्ष तक पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं और उनमें विकलांगता आदि समस्या भी नहीं देखी जाती। यहां के बुजुर्ग सामान्य बीमारियों से सबसे कम मरते हैं।

2. मोनाको

[caption id="attachment_104157" align="alignnone" width="1069"]Monaco Monaco[/caption]

Advertisment

मोनाको सघन आबादी वाला, दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है लेकिन यहां के लोग सबसे ज्यादा जीते हैं। यहां रहने वाले लोगों की लंबी जीवन प्रत्याशा के कई कारक जिम्मेदार है। इनमें हेल्दी फूड और बेहतरीन स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली शामिल है। यहां जीवन कम तनावपूर्ण है।

3. हॉन्ग कॉन्ग

[caption id="attachment_104158" align="alignnone" width="1060"]hong kong hong kong[/caption]

इस लिस्ट में हॉन्ग कॉन्ग भी शामिल है। यहां की महिलाएं कथित तौर पर दुनिया भर में अन्य देशों में रहने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यहां महिलाओं के ज्यादा लंबे समय तक जीने की वजह उनका दिन रात मेहनत करना और सैर करना है।

Advertisment

4.स्विट्जरलैंड

[caption id="attachment_104159" align="alignnone" width="1021"]Switzerland Switzerland[/caption]

स्विट्जरलैंड में भी लोग भरपूर जिंदगी जीते हैं। यहां खुशहाली के चलते लोग तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही यहां प्रदूषण नहीं होने की वजह से बीमारियां भी कम होती हैं।

5. सिंगापुर

[caption id="attachment_104160" align="alignnone" width="1116"]Singapore Singapore[/caption]

Advertisment

रिपोर्टों के अनुसार, पिछले तीन दशकों में सिंगापुर ने अपने जीवन में 10 वर्षों की बढ़ोतरी देखी है. इसके अलावा, पुरानी बीमारी की जल्द पहचान और रोकथाम ने इस लंबी उम्र के मामले पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में मदद की है.

6. आइसलैंड

[caption id="attachment_104161" align="alignnone" width="1053"]Iceland Iceland[/caption]

संयुक्त राष्ट्र के एक आंकड़े के मुताबिक, जीवन प्रत्याशा यानी Life Expectancy के मामले में Iceland पूरी दुनिया में छठे पायदान पर है। आमतौर पर यहां रहने वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं। हार्ट डिसीज और डिप्रेशन के मामले तो कभी कभार ही देखने को मिलते हैं। बेहतरीन डाइट के चलते यहां के लोग भरपूर जिंदगी जीते हैं।

News news headlines Breaking News latest news Ajab gajab Bollywood news top news health news india news technology news business news Live News political news sports news ajab gajab khabre Ajab gajab news ajab gajab story Bizarre news khabre zara hatke strange news weird news live updates Bizarre News in Hindi beautiful places ife increasing tips Latest Bizarre News Updates life enhancing place life increasing food Unique places in the world
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें