Advertisment

Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में 3 के बजाय अब 4 दिसबंर को होगी मतगणना, विरोध के बाद लिया फैसला

आइजोल। मिजोरम में ‘एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी’ (एनजीओसीसी) के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के बाद तीन दिसंबर को प्रस्तावित मतगणना

author-image
Agnesh Parashar
Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में 3 के बजाय अब 4 दिसबंर को होगी मतगणना, विरोध के बाद लिया फैसला

आइजोल। मिजोरम में ‘एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी’ (एनजीओसीसी) के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के बाद तीन दिसंबर को प्रस्तावित मतगणना की तारीख में बदलाव को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य की राजधानी आइजोल और अन्य जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किये गए हैं।

Advertisment

छात्र संगठनों ने किए प्रदर्शन

एनजीओसीसी नागरिक समाज के प्रमुख संगठनों और छात्र समूहों एक व्यापक संगठन है जिसमें प्रभावशाली सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (सीवाईएमए) और मिजो जिरलाई पावल (एमजेडपी) शामिल हैं।

यहां राजभवन के पास रैली को संबोधित करते हुए एनजीओसीसी के अध्यक्ष लालहमछुआना ने निर्वाचन आयोग पर राजनीतिक दलों, गिरजाघरों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा बार-बार मतगणना की तारीख को बदलने की अपील के बावजूद इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया।

रविवार ईसाइयों का खास दिन

लालहमछुआना ने कहा कि मतगणना की तारीख रविवार को पड़ती है, जो ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है। उन्होंने कहा कि मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है। उन्होंने कहा कि एनजीओसीसी ने हाल ही में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भेजा था और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

Advertisment

चुनाव आयोग हमारी मांगों पर चुप रहा

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचन आयोग इस मुद्दे पर चुप रहा और हमारी अपीलों का जवाब देने में विफल रहा।’’  सीवाईएमए के अध्यक्ष लालहमछुआना ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन मिजो समुदाय और उनके धर्म की रक्षा के अलावा और कुछ नहीं है।

7 नवंबर को हुआ था मतदान

मिजो हमीछे इंसुइहखावम पावल (एमएचआईपी) या मिजोरम महिला संघ, मिजो छात्र संघ (एमएसयू) और एमजेडपी जैसे अन्य संगठनों के नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया। मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 नवंबर को हुआ था।

174 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा

राज्य के 8.57 लाख पात्र मतदाताओं में से 80 फीसदी से अधिक ने मतदान किया है। कुल 174 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 13 मतगणना केंद्रों और 40 मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: ट्रॉफी पर पैर रखने पर ट्रोल हुए थे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श, जाने क्या बोले

CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी

India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल

Advertisment

Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने

CBSE Board Exam 2024: अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नहीं मिलेगा डिस्टिंक्शन, जानें क्यों लिया फैसला

Search Terms: मिजोरम चुनाव 2023, मतगणना की तारीख मिजोरम, मिजोरम में किसकी सरकार, मिजोरम न्यूज, Mizoram Election Result  2023, counting date Mizoram, whose government in Mizoram, Mizoram News

mizoram news counting date Mizoram Mizoram Election Result  2023 whose government in Mizoram मतगणना की तारीख मिजोरम मिजोरम न्यूज मिजोरम में किसकी सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें