कोलकाता। West Bengal Panchayat lections 2023 पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह शुरू हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे।
जानिए निवार्चन अधिकारी का बयान
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है। मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा। हमें उम्मीद हैं कि आज शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे।’’ सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी।
#WATCH पश्चिम बंगाल: आज पंचायत चुनाव के नतीजे आएंगे। मतगणना के लिए मुर्शिदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। वीडियो बरहामपुर गर्ल्स कॉलेज से है। pic.twitter.com/ceaxp70kOx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
80 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान
मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए। शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया गया था। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे।
पढ़ें ये खबर-
School Closed Today: भारी बारिश का बढ़ा कहर, आज स्कूलों में प्राइमरी क्लासेस की छुट्टी
Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स
बारिश के मौसम में कैसे करें वाटरप्रूफ मेकअप, आजमाएं ये टिप्स, जगमगाते हुए उठाएं पार्टी का लुफ्त