हाइलाइट्स
-
हर विधानसभा में लगेंगे 14-14 टेबल
-
सबसे पहले मतपत्रों की होगी गिनती
-
8.30 बजे से ईवीएम की मतगणना
CG Loksabha Chunav Result 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश को इसके परिणाम का इंतजार है। यह इंतजार भी अब 24 घंटे के बाद खत्म हो जाएगा।
कल यानी 4 जून को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
आज चीफ इलेक्शन ऑफिसर रीना बाबासाहेब कंगाले ने 4 जून की मतगणना को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा हैं।
इनकी मतगणना के लिए 86 हॉल हैं। इसमें चार विधानसभाओं की मतगणना दो हॉल में होगी। बाकी के लिए एक-एक हॉल में व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि सात विधानसभा ऐसी है, जिनमें 21 टेबल मतगणना के लिए लगाए गए हैं।
जबकि अन्य विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव का परिणाम प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी दिखाए जाएंगे।
प्रमुख शहरों में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। जहां सुबह 8 बजे से ही आम जनता चुनाव परिणाम देख सकेगी।
24 राउंड तक होगी मतगणना
11 लोकसभा सीटों के लिए 12 से 24 राउंड तक मतगणना होगी। इसके लिए 14-14 टेबल लगाए हैं। इसके साथ ही छह विधानसभा की मतगणना के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं। इस दौरान यहां 12 से 24 राउंड तक मतगणना होगी।
इन विधानसभा में 21 टेबल: विधानसभा पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, भिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत, कसडोल विधानसभा सीट हैं।
जहां डाकमतपत्र नहीं वहां ईवीएम की गणना
4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान सबसे पहले डाकमतपत्र की गणना की जाएगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी। जिन स्थानों पर डाकमतत्र नहीं हैं, वहां ईवीएम की पहले ही गिनती शुरू हो जाएगी। कांकेर और महासमुंद में डाकमतपत्र की गिनती के लिए दो-दो हॉल हैं। इसके साथ ही डाकमतपत्र की गिनती के लिए 10 से 11 टेबल लगाए जाएंगे। जहां हर टेबल पर 500 से ज्यादा डाकमतपत्र नहीं होंगे।
5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट की होगी गिनती
मतगणना पूरी होने के बाद हर विधानसभा से पांच मतदान केंद्रों की रेंडम वीवीपैट की गिनती की जाएगी। इसकी गिनती पूरी होने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
Election Commission PC: मतगणना की तैयारियों पर आज दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग देगा जानकारी#electioncommission #pressconference #loksabhelection2024 #results #election2024 #cgnews pic.twitter.com/EUX8kHMIGy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 3, 2024
इसकी तैयारी को लेकर आज निर्वाचन आयोग (CG News) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस पीसी में कल होने वाली मतगणना और तैयारी को लेकर जानकारी दी गई।
इसके साथ ही मतगणना कैसे होगी, इसकी भी जानकारी दी गई।
11 सीटों के खुलेंगे स्ट्रॉन्ग रूम
छत्तीसगढ़ में कल सुबह से ही मतगणना(CG Loksabha Chunav Result 2024) की तैयारी शुरू हो जाएगी। मतगणना के दिन सुबह 5 बजे से टेबल का आवंटन शुरू हो जाएगा।
इसके साथ ही सभी 11 लोकसभा सीटों (CG Loksabha Chunav Result 2024) के स्ट्रॉन्ग रूम खुल जाएंगे। सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस दौरान सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी।
इसके बाद सुबह 8.30 बजे EVM की मतगणना शुरू होगी।
हर विधानसभा में 14-14 टेबल
बता दें कि मतगणना स्थल पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे। उनको प्रवेश पत्र आवंटित किए गए हैं।
मतगणना के दिन यानी 4 जून 2024 को सुबह 5 बजे टेबल का आवंटन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे।
रायपुर में यहां होगी मतगणना
रायपुर में सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना (CG Loksabha Chunav Result 2024) होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे।
प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक एक गणना सहायक एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी कर्मचारी होंगे। रिजर्व स्टाफ भी किए जाएंगे नियुक्त।
ये खबर भी पढ़ें: World Bicycle Day 2024: रोजाना 40 KM साइकिल चलाने वाली गायनेकोलॉजिस्ट ने बताए साइकिलिंग के फायदे, जिन्हें जानकर चौंक जाएंगे आप
आज 12 बजे निर्वाचन आयोग की पीसी
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 12 बजे से होगी। पीसी निर्वाचन कार्यालय में होगी। मतगणना (CG Loksabha Chunav Result 2024) की तैयारियों पर निर्वाचन आयोग जानकारी देगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।