नई दिल्ली। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और पश्चिम बंगाल राज्य औषधि नियामक प्राधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में बिना लाइसेंस वाले एक गोदाम से प्रतिष्ठित ब्रांडों की लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाइयां जब्त की हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक, सेंट्रल कोलकाता में स्थित इस गोदाम से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता की बैंकशाल अदालत ने उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ”82, मौलाना शौकत अली मार्ग स्थित बिना लाइसेंस वाले परिसर में छापेमारी के दौरान सन फार्मास्युटिकल, एल्केम, सिप्ला, ग्लेनमार्क, जीएसके, एबॉट, नोवार्टिस, डॉ. रेड्डीज, एरिस्टो जैसी प्रमुख दवा निर्माता कंपनियों की लगभग दो करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की गईं।”
अधिकारी के मुताबिक, नकली दवाओं पर ऑगमेंटिन, पैन-डी, पैंटोसिड डीएसआर, यूरीमैक्स-डी, क्लैवम आदि जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लेबल लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि सीडीएससीओ के पूर्वी क्षेत्र के अधिकारियों के एक दल ने पश्चिम बंगाल के औषधि नियंत्रण निदेशालय के अधिकारियों की मदद से आठ जुलाई को यह छापेमारी की थी। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ”मामले में जांच जारी है।”
ये भी पढ़ें:
Dehradun News: सीएम धामी ने इस भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, ABVP के पदाधिकारियों ने की थी शिकायत
Thane Viral Video: एनसीसी कैडेट्स को सीनियर ने लाठी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Gaurikund Landslide: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही, 13 लोगों के लापता होने की सूचना
Haryana Violence: नूंह में फिर आगजनी का मामला आया सामने, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर