ठाणे। पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक घर में अवैध तरीके से रखे गए 2.69 लाख रुपये कीमत के खांसी के सीरप जब्त किए हैं।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे ने कहा कि शिकायतों और गुप्त सूचना के आधार पर एएनसी ने 10 अगस्त को शिल फाटा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा और खांसी के दो तरह के सीरप की 1611 बोतलों को जब्त किया।
अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में रहने वाले शख्स की पहचान एस. इस्माइल शेख (25) के तौर पर हुई है और उसके पास यह दवाई रखने और बेचने का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून और सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे, जानें यहां
Award: सीबीआई के 60 सेवारत-सेवानिवृत्त अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक
TSPSC Group 2 Exam: स्थगित हुए पीएससी एग्जाम, जानें भर्ती के लिए कितना करना होगा इंतजार
AR Rahman: एआर रहमान का कॉन्सर्ट अचानक हुआ रद्द, नयी तिथि की घोषणा जल्द
Weather Update Today: इन राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल