Advertisment

Cough Syrup Children Death : 18 बच्चों की मौत के बाद उज्बेकिस्तान ने भारत पर ठोका केस ! कफ सिरफ बनी मौत की वजह ?

author-image
Bansal News
Cough Syrup Children Death : 18 बच्चों की मौत के बाद उज्बेकिस्तान ने भारत पर ठोका केस ! कफ सिरफ बनी मौत की वजह ?

Cough Syrup Children Death: गांबिया में कफ सिरफ से बच्चों की मौतों के बाद अब उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का बड़ा दावा सामने आ रहा है कि, कफ सिरफ का सेवन करने से 18 बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में भारत ने इन सवालों के लिए बच्चों को लेकर रिपोर्ट मांगी है कहा कि, सही रिपोर्ट लाए कि, मौत का कारण कफ सिरफ ही है।

Advertisment

18 मौतों पर भारत ने पड़ताल की शुरू

यहां पर भारत ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत को नोएडा स्थित दवा निर्माता की सिरप से जोड़ने के दावे के बाद जांच शुरू कर दी है जिसमें सरकार ने बच्चों की मौत को लेकर रिपोर्ट मांगी है कि, सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने यूपी ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से भी संपर्क किया है, ताकि दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जा सके. इस बीच सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह खास सीरप फिलहाल भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है।

जानें क्या है उज्बेकिस्तान का दावा

यहां पर उज्बेकिस्तान ने दावा करते हुए कहा कि, सिरप बनाने वाली कंपनी का नाम मैरियन बायोटेक है. मैरियन बायोटेक नाम की कंपनी 2012 में उज्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड हुई थी. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले बच्चों ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक की ओर से निर्मित डॉक-1 मैक्स सिरप का सेवन किया था।  मंत्रालय ने कहा कि अब तक सांस की गंभीर बीमारी वाले 21 में से 18 बच्चों की मौत डॉक-1 मैक्स सिरप लेने के कारण हुई है। जांच में ये पाया गया कि मृत बच्चों ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले इस दवा को 2-7 दिनों के लिए दिन में 3-4 बार लिया था। इससे पहले गांबिया में इस प्रकार भारतीय कफ सिरफ को कटघरे में रखा गया था।

Gambia Uzbekistan Cough Syrup Children Death Cough Syrup Death Indian Cough Syrup Indian Cough Syrup Hindi News Indian Pharmaceutical Company Marion Biotech PM Modi Govt Uzbekistan Cough Syrup Latest News Uzbekistan Health Ministry उज्बेकिस्तान कफ सिरप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें