Advertisment

Cough Syrup Case : 18 बच्चों की मौत के मामले में कंपनी के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू ! जानें क्या है पूरा मामला

उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत के मामले में औषधि विभाग ने नोएडा स्थित कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

author-image
Bansal News
Cough Syrup Case : 18 बच्चों की मौत के मामले में कंपनी के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू ! जानें क्या है पूरा मामला

नोएडा। भारत में निर्मित कफ सिरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत के मामले में औषधि विभाग ने नोएडा स्थित कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में फरार कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है।

Advertisment

मामले की जांच जारी

मध्य नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित कुमार ने बताया कि कंपनी के निदेशक सचिन जैन और जया जैन भारत में हैं या विदेश में हैं, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि उनके दिल्ली स्थित पते पर दबिश दी गई, लेकिन दोनों घर पर नहीं मिले। मामले की जांच जारी है। जनपद गौतमबुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि कंपनी के मालिकों को विदेश जाने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।

कंपनी के नमूने हुए फेल

उन्होंने बताया कि कंपनी से लिए गए नमूनों के फेल होने के बाद केंद्रीय औषधि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश औषधि विभाग ने कंपनी के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

cough syrups Cough Syrup Death Indian Cough Syrup corex cough syrup Cough Syrup cough syrup ban cough syrup brands cough syrup cover cough syrup deaths cough syrup names cough syrup news cough syrup se death cover cough syrup death cough syrup dry cough syrup Fake cough syrup gambia cough syrup killer cough syrup who indian cough syrup gambia Uzbekistan Cough Syrup Death kofexmalin baby cough syrup makoff baby cough syrup who indian cough syrup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें